सोशल सरगर्मी: ट्विटर फ़ेसबुक पर मोदी छाए

इमेज स्रोत, Other
ट्विटर और फ़ेसबुक दोनों जगह आज नरेंद्र मोदी छाए हुए थे. सुबह 11 बजे के बाद एक वक़्त तो ऐसा था कि ट्विटर के इंडिया ट्रेंड्स में 10 में चार ट्रेंड नरेन्द्र मोदी के भाषण से जुड़े थे.
शाम होने तक भी मोदी के भाषण से जुड़े ट्रेंड ट्विटर पर छाए हुए थे और फ़ेसबुक पर भी मोदी ट्रेंड चार्ट में टॉप पर थे.
मोदी हों और विवाद ना हों ऐसा हो ही नहीं सकता. ट्विटर पर भी हंगामा मचा था. <link type="page"><caption> धर्म गुरु रविशंकर </caption><url href="https://twitter.com/SriSri" platform="highweb"/></link>कहते हैं '' आदर्श गाँव, सदभाव, कौशल विकास, बच्चियों की रक्षा. युवाओं ने यह सब शुरू कर दिया है. यह और लोगों को भी प्रेरणा दे.''

इमेज स्रोत, Other
आउटलुक पत्रिका के पूर्व संपादक <link type="page"><caption> विनोद मेहता </caption><url href="https://twitter.com/DrunkVinodMehta/status/500214551741468672" platform="highweb"/></link>कहते हैं '' मोदी का भाषण सुनते वक़्त हमें याद रखना चाहिए कि मोदी ने 2004 में 50 लाख मकानों और अहमदाबाद मेट्रो का वादा किया था. कुछ नहीं हुआ.''
ट्विटर पर मोदी से जुड़ा ही एक और ट्रेंड था <link type="page"><caption> प्रधान सेवक.</caption><url href="https://twitter.com/search?q=%22Pradhan%20Sevak%22&src=tren" platform="highweb"/></link>

इमेज स्रोत, Other
मोदी ने अपने आपको प्रधान सेवक कहा. बहुत सारे लोगों के दिलों को यह बात भा गई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े विचारक<link type="page"><caption> एस गुरुमूर्ति</caption><url href="https://twitter.com/sgurumurthy/status/500119824907767808" platform="highweb"/></link> ने कहा - ''मेरी कामना है कि संविधान में बदलाव कर मंत्रियों के पद सही में सेवक कर दिए जाएं जैसे प्रधान सेवक ताकि लोगों के घमंड और अहंकार चले जाएं.''

इमेज स्रोत, Other
<link type="page"><caption> नीलिम दत्ता</caption><url href="https://twitter.com/NilimDutta/status/500145979123707904" platform="highweb"/></link> ने जवाहरलाल नेहरू के एक वाक्य की तस्वीर ट्वीट की जिसमे लिखा था - ''वो मुझे भारत का प्रधानमंत्री कहते हैं, ज़्यादा सही ये होगा कि वो मुझे भारत का प्रथम सेवक कहें.''
फ़ेसबुक पर भी नरेंद्र मोदी टॉप ट्रेंड बने रहे. ट्विटर से अलग यहाँ ज़्यादातर समाचार चैनलों, अख़बारों और वेबसाइटों की ख़बरें दिख रहीं थीं उनके भाषण के इर्द गिर्द घूमती हुई.
फ़ेसबुक पर इसके अलावा शाहरुख़ ख़ान की आने वाले फ़िल्म<link type="page"><caption> हैप्पी न्यू ईयर</caption><url href="https://www.facebook.com/topic/Shahrukh-Khan/109374872421598?source=wbrt&position=4&trqid=6047758354605768918" platform="highweb"/></link> का ट्रेलर भी ट्रेंड कर रहा है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/07/www.facebook.com%5Cbbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/07/www.twitter.com%5Cbbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












