ग़ज़ा: दो दिन के हमलों में 200 की मौत

ग़ज़ा में अब तक डेढ़ हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में अब तक डेढ़ हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं

ग़ज़ा में स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार से इसराइल के मिसाइल हमलों में दो सौ लोग मारे गए हैं.

सबसे तेज़ बमबारी रफ़ा इलाके में हुई है, जहां इसराइल को अपने एक सैनिक का अपहरण होने का संदेह है.

वहां बमबारी के कारण एक बड़े अस्पताल को खाली कराना पड़ा है.

इसराइली सेना ने कहा है कि उसने सैकड़ों लक्ष्यों को निशाना बनाया है, जिसमें हथियार निर्माण केंद्र और कमांड व नियंत्रण केंद्र शामिल हैं.

वहीं फ़लीस्तीनी चरमपंथी संगठन भी इसराइल में बराबर रॉकेट दाग रहा है.

दोनों पक्षों में संघर्षविराम के लिए मिस्र में होने वाली प्रस्तावित बातचीत के बावजूद संघर्ष जारी है.

काहिरा में एक फ़लस्तीनी प्रतिनिधिमंडल पहुंचने वाला है, लेकिन दूसरी तरफ़ ये साफ़ नहीं है कि इसराइल इस बातचीत में अपने प्रतिनिधि भेजेगा या नहीं.

अब तक इस संघर्ष में 1,665 फ़लीस्तीनी मारे गए हैं जबकि दो सैनिक समेत 65 इसराइली भी मारे गए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>