सहारनपुर: तीन की मौत, 12 लोग गिरफ़्तार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अल्पसंख्यक समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ़्तार किया है.
बीबीसी से बातचीत में सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि शहर के सभी पांच थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू लगा दिया गया है.
वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी के हालात के बारे में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से फ़ोन पर बातचीत की है.
राजनाथ सिंह ने अखिलेश से यूपी में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने के लिए कहा, साथ ही केंद्र सरकार से हर तरह की मदद का आश्वासन दिया.
तनाव
सहारनपुर में हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं. एसएसपी राजेश पांडेय के मुताबिक़ एक मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है.
विवाद शहर के क़ुतुब शेख़ इलाक़े में एक गुरुद्वारे की ज़मीन को लेकर शुरू हुआ.

घटना के बारे में एसएसपी का कहना था, "गुरुद्वारे में निर्माण चल रहा था. गुरुद्वारा मस्जिद के पीछे था और मुस्लिम समुदाय ने निर्माण को लेकर आपत्ति की थी. रात में चोरी से निर्माण कार्य हो रहा था और इसकी जानकारी मिलते ही मुस्लिम समुदाय के लोग वहां इकट्ठे हो गए. वे लोग निर्माण को गिराने का दबाव बनाने लगे."
उन्होंने बताया कि इस बीच सभी प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पहुंच गए लेकिन बातचीत के दौरान ही मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.
बाद में आगज़नी भी की गई और सिखों की कई दुकानें जला दी गईं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












