सहारनपुरः दो गुटों में झड़प, दो लोगों की मौत

- Author, अतुल चंद्रा
- पदनाम, लखनऊ से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
यूपी के सहारनपुर में दो अल्पसंख्यक समुदायों के बीच ज़मीन विवाद में हुई हिंसक झड़प के बाद दो लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन ने तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू लगा दिया है.
मौत की पुष्टि करते हुए गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि हिंसा में दो पुलिसकर्मियों सहित 10 लोग घायल हो गए हैं.
घायलों को सहारनपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना सहारनपुर के क़ुतुब शेख थाने में हुई.
उत्तर प्रदेश के एडीजी (क़ानून-व्यवस्था) मुकुल गोयल ने बताया कि स्थिति की गंभीरता देखते हुए क़ुतुब शेख सहित कोतवाली और मंडी थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू लगा दिया गया है.
दोनों संप्रदायों की उग्र भीड़ ने जमकर हिंसा और आगज़नी की.
भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को रबर की गोलियां चलानी पड़ीं.
दो की मौत
गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि एक मृतक की आयु 55-56 वर्ष है और उनकी मौत फ़ायरिंग में गोली लगने से हुई है.

उन्होंने बताया कि मारे गए दूसरे व्यक्ति की उम्र लगभग 24 वर्ष है. इनमें से एक मृतक की शिनाख्त हो गई है.
सहारनपुर की जिलाधिकारी संध्या तिवारी ने मृतकों के बारे "अभी कुछ भी कहने से" मना कर दिया.
मुख्य सचिव अलोक रंजन ने भी मरने वालों की संख्या की पुष्टि कर दी है.
स्थिति नियंत्रित करने के लिए मुख्य सचिव ने दो उच्च अधिकारियों भुवनेश कुमार और दीपक रतन को सहारनपुर के लिए तत्काल रवाना कर दिया है.
विवाद तब शुरू हुआ जब दो धर्मस्थलों के बीच की ज़मीन पर एक पक्ष ने कुछ निर्माण करना शुरू किया.
यूपी के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ''वहां एक्स्ट्रा फ़ोर्स भेजी गई है. शांति व्यवस्था क़ायम करने के लिए 144 लगी हुई है. हम किसी शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने देंगे.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












