बच्ची से बलात्कार: स्कूल चेयरमैन गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, imran Qureshi BBC
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बैंगलोर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
बेंगलुरू के एक स्कूल में छह साल की बच्ची के साथ हुए कथित बलात्कार के मामले में स्कूल के चेयरमैन को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि स्कूल के चेयरमैन रूस्तम केरावाला को दमण दीव द्वीप से मंगलवार रात गिरफ़्तार किया गया.
पुलिस के मुताबिक़ चेयरमैन को बच्ची की ठीक से देखभाल न करने, घटना की जानकारी पुलिस को न देने पर प्रोट्रक्शन ऑफ़ चिल्ड्रन फ़्राम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट या पॉस्को के तहत और सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.
बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त एमएन रेड्डी ने कहा, ''इस मामले के दूसरे अभियुक्त की गिरफ़्तारी में किसी तरह की देरी का सवाल ही नहीं है. जांच जारी हैं. हमने फ़ौरन कार्रवाई की है. इस मामले में कोई देरी नहीं हुई है.''
संदिग्ध गिरफ़्तार
पुलिस आयुक्त ने कहा कि वो मीडिया की उन रिपोर्टों से दुखी हैं, जिनमें कहा गया है कि इस मामले में कुछ छिपाने की कोशिश की जा रही है.
यह मामला दो जुलाई का है, जब बंगलौर के एक स्कूल में छह साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था.
इस मामले में एक संदिग्ध मुस्तफ़ा को पुलिस पहले ही गिरफ़्तार कर चुकी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












