बैंगलोर: स्कूल में बलात्कार पर प्रदर्शन

- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बैंगलोर में सैकड़ों अभिभावक एक निजी स्कूल के बाहर एक छह साल की बच्ची से बलात्कार को लेकर प्रदर्शन कर रहे है.
अभिभावकों की नाराज़गी मामले पर स्कूल प्रशासन की लापरवाही को लेकर है.
स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता ने कहा, "स्कूल प्रशासन का रवैया इस मामले में बेहद ख़राब रहा है."
पहली कक्षा में पढ़ने वाली छह वर्षीय छात्रा के साथ स्कूल के जिम इंस्ट्रक्टर और सुरक्षा गार्ड ने कथित तौर पर दो जुलाई को बलात्कार किया था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बीबीसी हिंदी से कहा, "11 जुलाई को अभिभावकों को अहसास हुआ कि यह बलात्कार का मामला है. स्कूल ने आधिकारिक तौर पर छात्रा के साथ जो हुआ उसकी जानकारी अभिभावकों को नहीं दी."

इमेज स्रोत, AFP
मामले के सामने आने के एक सप्ताह बीत जाने के बाद आज दोपहर स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से मुलाक़ात की है.
अभियुक्तों की पहचान नहीं
पुलिस ने बलात्कार की धाराओं में मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस अभी तक अभियुक्तों की पहचान नहीं कर सकी है.
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने कहा, "हमें बेहद सावधानी से कार्रवाई करनी है. हम बच्ची को और पीड़ा नहीं पहुँचाना चाहते."
पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों की पहचान के लिए एक बार पहचान परेड कराई जा चुकी है. स्कूल में कई जिम इंस्ट्रक्टर हैं इसलिए दोबारा पहचान परेड कराई जाएगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












