छेड़छाड़ की सज़ा, बहन से 'बलात्कार'

- Author, सलमान रावी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
झारखंड में एक 14 साल की लड़की के साथ कथित रूप से 'गाँव के मुखिया के आदेश पर बलात्कार' का मामला सामने आया है. जबकि अभियुक्त का आरोप है कि लड़की के भाई ने उनकी पत्नी को छेड़ा था.
घटना बोकारो ज़िला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर गोमिया गांव के गुलगुलिया टोला की है.
सात जुलाई को हुई इस घटना से जुड़े मामले में तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ़्तार लोगों में गांव के मुखिया के अलावा बलात्कार का एक मुख्य अभियुक्त भी है.
राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बीबीसी को बताया कि गिरफ्तार लोगों में लड़की का भाई भी शामिल है.
प्राथमिकी
पुलिस का कहना है कि पत्नी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर गाँव के मुखिया ने कथित तौर पर आदेश दिया कि सज़ा के तौर पर छेड़छाड़ करने वाले लड़के की बहन के साथ बलात्कार किया जाए.
मुखिया के कथित आदेश के बाद 'लड़की के साथ बलात्कार' किया गया.
राजीव कुमार का कहना था कि आठ जुलाई को इस मामले में दो अलग-अलग एफ़आईआर लिखी गईं हैं.
एक एफ़आईआर बलात्कार की शिकार लड़की के ओरोपों पर दर्ज की गई है. दूसरी एफ़आईआर बलात्कार अभियुक्त की पत्नी के बयान पर दर्ज की गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












