डेढ़ करोड़ के बदले मिला कूड़ा

इमेज स्रोत, Alok Putul
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, छत्तीसगढ़ से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
अगर अपने पैसे मांगने पर आपको कोई कचरा भेज दे तो आप क्या करेंगे?
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में ऐसा ही वाकया केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड के सामने आया.
असल में केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड का आरोप है कि बिलासपुर नगर निगम सेवा शुल्क के डेढ़ करोड़ रुपये नहीं दे रहा है. आरोप प्रत्यारोप के बीच मामला हाई कोर्ट तक जा पहुंचा.
इस बीच, शुक्रवार को केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड के कर्मचारी अपने दफ्तर पहुंचे तो वे चौंक गए.
कार्यालय के दोनों गेटों पर ट्रक भर कर कचरा डंप कर दिया गया था.
बोर्ड के अधिकारियों ने बिलासपुर से लेकर रायपुर तक मामले की शिकायत की, तब कहीं जा कर नगर निगम अपने द्वारा डाले गये कचरे को हटाने के लिए तैयार हुआ.
बिलासपुर की महापौर वाणी राव कहती हैं, “यह शर्मनाक और निंदनीय है. मैंने ज़िम्मेदार लोगों को पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी है.”
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












