वैदिक की हरकत देशद्रोह के समान: शिव सेना

वेद प्रताप वैदिक

इमेज स्रोत, ved pratap vaidik

केंद्र सरकार की एक अहम सहयोगी पार्टी शिव सेना ने वेद प्रताप वैदिक मामले में कड़ा रूख़ अपनाते हुए कहा है कि हाफ़िज़ सईद से वैदिक की मुलाक़ात देशद्रोह के समान है और उनके ख़िलाफ़ सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.

शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि वैदिक मामले में सरकार अपनी ज़िम्मेदारियों से बच नहीं सकती.

ठाकरे ने कहा कि अगर यही काम कांग्रेस के समय में हुआ होता तो भाजपा ने इस बारे में सफ़ाई मांगी होती.

शिव सेना की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया में वेद प्रताप वैदिक ने कहा कि उन्होंने मेरे विचारों को ग़लत समझा है. वैदिक ने कहा कि शिव सेना को मेरा पूरा इंटरव्यू देखना चाहिए.

ग़ौरतलब है कि भाजपा और योग गुरू रामदेव के क़रीब माने जाने वाले पत्रकार वेद प्रताप वैदिक कुछ दिनों पहले पाकिस्तान गए थे.

उद्धव ठाकरे

इमेज स्रोत, PTI

अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान वैदिक ने जमात उद दावा प्रमुख हाफ़िज़ सईद से मुलाक़ात की थी.

सरकार की सफ़ाई

इसके अलावा उन्होंने एक पाकिस्तानी चैनल से बातचीत के दौरान कश्मीर के संबंध में कुछ बयान दिए थे जिसके बाद भारत में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है.

हालांकि भाजपा, आरएसएस और केंद्र सरकार सभी ने वैदिक से ख़ुद को अलग कर लिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)