लंदन: संसद के सामने लगेगी गांधी प्रतिमा

महात्मा गांधी

इमेज स्रोत, Getty

लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाई जाएगी. ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग और वित्त मंत्री जॉर्ज ऑसबर्न ने ये घोषणा की है.

दोनों नेता भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

ब्रितानी नेताओं की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया में अहिंसक नागरिक अधिकार आंदोलनों को प्रेरित किया है.

इस बयान में कहा गया है, "अपने लोकतंत्र के प्रतीक स्थल पर इस महान व्यक्ति की प्रतिमा लगाना बिल्कुल उचित है. इससे हमें उनके आदर्शों और उनकी शिक्षाओं पर चलने की प्रेरणा मिलेगी."

बयान में कहा गया है कि गांधी का लंदन से विशेष जुड़ाव है. लंदन में पढ़ने वाले ढेरों भारतीयों की तरह गांधी ने भी वहाँ रहकर पढ़ाई की.

यह प्रतिमा अगले साल के शुरुआती महीनों में लगाई जाएगी. प्रतिमा बनाने के लिए प्रतिष्ठित शिल्पकार फिलिप जैक्सन से संपर्क किया गया है.

महात्मा गांधी की प्रतिमा पार्लियामेंट स्क्वायर पर लगाई जाने वाली 11वीं प्रतिमा होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>