ट्रेन हादसे को साज़िश कहना जल्दबाज़ी: राजनाथ सिंह

बिहार में दुर्घटनाग्रस्त राजधानी ट्रेन

इमेज स्रोत, BBC Vikas Kumar

भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के छपरा ज़िले में बुधवार तड़के हुए ट्रेन हादसे के पीछे किसी साजिश से इनकार किया है. इस हादसे में चार लोग मारे गए हैं और आठ घायल हुए हैं.

दिल्ली से असम के शहर डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस छपरा ज़िले के पास रात दो बजे के करीब पटरी से उतर गई.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस हादसे के लिए माओवादियों को ज़िम्मेदार ठहराना अभी जल्दबाजी होगी.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है.

रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने मीडिया से कहा है कि वो घटना का मुआयना करने के लिए घटनास्थल पर जाएंगे.

दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए छपरा जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बीबीसी को बताया कि सभी घायलों का इलाज छपरा के सदर अस्पताल में चल रहा है.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा के समय कार्रवाई करने वाली एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है.

पुलीस अधीक्षक के अनुसार घायलों में से किसी की स्थिति चिंताजनक नहीं है.

बिहार में दुर्घटनाग्रस्त राजधानी ट्रेन

इमेज स्रोत, BBC Vikas Kumar

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि मरने वालों को दो लाख का मुआवज़ा दिया जाएगा. वहीं गंभीर घायलों को एक लाख और आंशिक रूप से घायलों को 20 हज़ार दिए जाएंगे.

साजिश की आशंका से इनकार

स्थानीय पत्रकार मनीष शांडिल्य के अनुसार दुर्घटना बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल के गोल्डनगंज स्टेशन के पास हुई.

हालांकि घटना के पीछे नक्सली कार्रवाई की आशंका के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कहा, " घटनास्थल पर ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे यह शक जाए कि घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है."

उन्होंने कहा, "घटनास्थल पर न तो बारूद की गंध मिली है, न ही विस्फोट या किसी तरह की तोड़फोड़ के ही निशान दिखे हैं."

वैसे उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटना के सही कारण जाँच के बाद पता चलेंगे.

नक्सलियों ने बुधवार को सारण प्रमंडल में बंद की घोषणा कर रखी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>