महाराष्ट्र : ट्रेन हादसे में मरने वालों की तादाद 19

इमेज स्रोत, AFP
- Author, अश्विन अघोर
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले में नागोठणे के पास दिवा–सावंतवाड़ी पैसेंजर के इंजन और चार डिब्बे पटरी से उतरने से 19 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से पांच की शिनाख़्त कर ली गई है . हादसे में 92 लोग ज़ख्मी हुए हैं.
रायगढ़ ज़िला पुलिस नियंत्रण कक्ष के पुलिस सब इंस्पेक्टर आर.एम. कांबले ने यह जानकारी दी.
इस दुर्घटना की वजह से कोंकण रेलवे पर यातायात ठप हो गया है और कई गाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया है.
घायलों में 16 की हालत नाज़ुक बताई गई है जिन्हें सायन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनके अलावा ज़ख्मी लोगों का रोहा, अलीबाग और पनवेल के सरकारी अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.
रायगढ़ पुलिस के मुताबिक़ हादसा रेल की पटरी टूटने से हुआ.
मध्य रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि हादसा सुबह 9.40 बजे हुआ. जब दिवा–सावंतवाड़ी पैसेंजर मुंबई से 136 किलोमीटर दूर नागोठणे और रोहा के बीच पटरी से उतर गई.
मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी वी. चंद्रशेखर ने बताया, “घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी ब्रेक डाउन ट्रेन और चिकित्सा अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.”
मंगला एक्सप्रेस और निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस को खेड के पास रोक दिया गया. नेत्रावती एक्सप्रेस को पुणे के रास्ते मुंबई के लिये रवाना किया गया.
इस दौरान रेलवे ने मरने वालों के परिजनों को दो लाख रुपए के मुआवज़े का ऐलान किया है. इसके अलावा गंभीर रूप से ज़ख़्मी लोगों को 50 हज़ार रुपए और मामूली रूप से ज़ख़्मी लोगों को 10 हज़ार रुपए दिए जाएंगे.
शाम तक इस ट्रैक पर राहत कार्य जारी रहा. इस दौरान महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने भी घटनास्थल का मुआयना किया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












