यूपी के सोनभद्र में रेल हादसा, दो की मौत

इमेज स्रोत, AP
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र इलाक़े में दो रेलगाड़ियों के बीच हुई टक्कर में कम से कम दो लोग मारे गए हैं और छह लोग घायल हुए हैं.
दुर्घटना उस समय हुई जब ओबरा रेलवे स्टेशन से थोड़ा पहले चोपन-कटनी पैसेंजर (गाड़ी संख्या 51676) और बनारस-शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 23345) एक ही पटरी पर आ गईं और दोनों के बीच टक्कर हो गई.
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर ज़ोन का ओबरा रेलले स्टेशन चोपन और सिंगरौली के बीच में है.
चोपन के कमर्शियल कंट्रोल, कन्हाईनाथ राम ने बताया कि “बुधवार की रात पौने बारह बजे के आसपास चोपन-कटनी पैसेंजर ओबरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी. उसी समय पीछे से चोपन-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस ने खड़ी ट्रेन को टक्कर मार दी. इसके कारण पैसेंजर ट्रेन का अंतिम डब्बा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.”
इस दुर्घटना में पास के ही रॉबर्टसगंज इलाक़े के संजय कुमार सिंह और प्रमोद कुमार सिंह की मौक़े पर ही मौत हो गई. कुछ घायलों को चोपन के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रुप से घायल लोगों को इलाज के लिये बनारस सरकारी अस्पताल में भर्ती कराये जाने की ख़बर है.
राहत कार्य
चोपन-कटनी पैसेंजर में पीछे से रात के 11 बज कर 45 मिनट पर बनारस-शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी. रात के एक बजे घटनास्थल पर रेलवे की मेडिकल टीम पहुंच चुकी है.
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
दुर्घटना की वजह से ट्रैक जाम हो गया है जिसे साफ़ करने की कोशिश जारी है उम्मीद है कि कुछ घंटों में ट्रैक साफ़ कर लिया जाएगा.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने दावा किया कि दुर्घटना के तुरंत बाद डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को तत्काल इलाज के लिए थर्मल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का कहना था कि इस दुर्घटना की ज़िम्मेदारी अभी तय नहीं की गई है लेकिन आरंभिक तौर पर माना जा रहा है कि सिग्नल देने में हुई भूल के कारण दोनों गाड़ियां एक ही ट्रैक पर आ गईं.
रेलवे ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए है पहला नंबर है 03262205284 और दूसरा नंबर है 08874406578.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












