असम में ट्रेन दुर्घटना, 19 गंभीर घायल

ट्रेन दुर्घटना (फ़ाइल)

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, दुर्घटना की वजह से काफ़ी ट्रेने रद्द भी की गई हैं.

असम में एक पैसेंजर ट्रेन के दस डब्बे पटरी से उतर गए हैं जिसमें काफ़ी यात्रियों को चोटें आई हैं.

समाचर एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ कुल पचास यात्रियों को चोटें आई हैं जिनमें से 19 गंभीर रूप से घायल हैं.

ख़बरों के मुताबिक़ दिमापुर-कामख्या बीजी एक्सप्रेस का ईंजन और 10 डब्बे रात दो बजे के आसपास तेघरिया के पास पटरी से उतर गए.

पुलिस का कहना है कि गंभीर रूप से घायल 19 लोगों को गुहाटी मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है.

जो अन्य घायल थे, उन्हें मोरियागांव सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था जिसके बाद कइयों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की छानबीन हो रही है. इस दुर्घटना के कारण आठ ट्रेनों को रद्द किया गया है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>