नरेंद्र मोदी के भाषण से प्रभावित शशि थरूर

इमेज स्रोत, TWITTER
एक समय ऐसा था जब पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच वाकयुद्ध की चर्चा छाई रहती थी. ट्विटर पर भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता था.
लेकिन अब भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी के भाषण से काफ़ी प्रभावित हैं शशि थरूर. उन्होंने ट्विटर पर ये बात लिखी है.
तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने अपने ट्वीट एकाउंट @ShashiTharoor पर लिखा है, "मैं नरेंद्र मोदी के बातचीत के ज़रिए समाधान निकालने और समावेशी बयानों से काफ़ी प्रभावित हुआ हूं."
उन्होंने अपने ट्वीट एकाउंट में आगे कहा है, "हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वे अपने बयानों पर कायम रहें और सभी भारतीयों के हितों के लिए काम कर सकें."
शशि थरूर का यह बयान इस लिहाज़ से भी महत्वपूर्ण है कि नरेंद्र मोदी और शशि थरूर के बीच तीखी ज़ुबानी जंग देखने को मिली थी.
मोदी- थरूर की तकरार
नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान 2012 में मंडी में हुई चुनावी रैली में शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर पर तंज कसते हुए उन्हें '50 करोड़ की गर्लफ्रेंड' करार दिया था.

इमेज स्रोत, Reuters
इस बयान पर पलटवार करते हुए शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखा था, "मोदी जी मेरी पत्नी 50 करोड़ की नहीं बल्कि अनमोल है लेकिन आपको यह समझ में नहीं आएगा क्योंकि आप किसी के प्यार के लायक नहीं हैं."
शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की जनवरी में रहस्यमय परिस्थितियों में नई दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में मौतहो गई थी.
वैसे आम चुनाव में नरेंद्र मोदी को जिस तरह का समर्थन मिला है, उससे उनके प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












