शशि थरूर: दो सीढ़ी ऊपर, चार सीढ़ी नीचे

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, ज़ुबैर अहमद
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री और केरल से कांग्रेस पार्टी के संसद सदस्य शशि थरूर अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के बाद एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं.
PGLएक प्रेम कहानी का दुखद अंतएक प्रेम कहानी का दुखद अंतशशि थरूर और सुनंदा पुष्कर की प्रेम कहानी में कई उतार-चढ़ाव आए. दिल्ली के एक होटल में सुनंदा पुष्कर का शव मिलने के साथ ही इस प्रेम कहानी का अंत हो गया.2014-01-18T00:30:17+05:302014-01-18T01:20:05+05:30PUBLISHEDhitopcat2
वो अगर सफलता की दो सीढ़ियां चढ़ते हैं तो अचानक चार सीढ़ियां नीचे भी उतर जाते हैं. जब साल 2007 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के पद के लिए बान की मून से मुक़ाबला किया, तो उस समय भारतीयों को उन पर काफ़ी गर्व हुआ.
शशि थरूर साल 2009 में अपना 25 वर्षीय राजनयिक करियर छोड़कर भारत की राजनीति से जुड़ गए. उन्हें तुरंत ही विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री का पद मिल गया, लेकिन अगले ही साल वो विवादों में घिर गए.
STYशशि थरूर को अस्पताल से छुट्टीशशि थरूर को अस्पताल से छुट्टीकेंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर को उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. 2014-01-17T21:43:47+05:302014-01-18T09:48:40+05:30PUBLISHEDhitopcat2
आईपीएल में कोच्चि क्रिकेट टीम के लिए बोली के मामले में हुए विवाद के बाद उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा. दो साल पहले उन्हें एक बार फिर मंत्री बनाया गया और वो अब तक मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री पद पर क़ाबिज़ हैं.
'ट्विटर मंत्री'
शशि थरूर सोशल मीडिया और ख़ास तौर से ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं. वो भारत के ऐसे सेलिब्रिटी बने जिनके ट्विटर पर एक लाख फ़ॉलोअर सबसे पहले बने.
कुछ लोग उन्हें ट्विटर मंत्री भी कहते हैं. दो दिनों पहले जब उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर ने उनके और पाकिस्तानी महिला पत्रकार के बीच ट्वीट के आदान-प्रदान को मंत्री के ट्विटर अकाउंट से प्रकाशित किया तो उसे थरूर के 20 लाख फ़ॉलोअर्स ने पढ़ा होगा.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
शशि थरूर वर्ष 1956 में लंदन में पैदा हुए. भारत और विदेश में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद वह वर्ष 1978 में संयुक्त राष्ट्र में काम करने लगे थे और संस्था में काफ़ी तेज़ी से तरक्की करते रहे.
यहाँ तक कि वर्ष 2007 में वह अपनी क़ामयाबी की चरम-सीमा तक पहुंचे और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव पद के लिए लड़े. वह हार ज़रूर गए लेकिन इसके कारण भारत में उनकी काफ़ी पहचान बनी.
सुनंदा पुष्कर से पहले शशि थरूर ने दो और शादियां की थीं.
शशि थरूर जितने विवादों के लिए जाने जाते हैं, उतने ही अपने दिमाग और ज्ञान के लिए भी जाने जाते हैं. वो अच्छी सूरत के मालिक हैं तो अच्छा बोलने और लिखने की सलाहियत भी रखते हैं. वो कई अख़बारों में कॉलम भी लिखते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












