एक प्रेम कहानी का दुखद अंत

शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर की प्रेम कहानी में कई उतार-चढ़ाव आए. दिल्ली के एक होटल में सुनंदा पुष्कर का शव मिलने के साथ ही इस प्रेम कहानी का अंत हो गया.

सुनंदा पुष्कर
इमेज कैप्शन, सुनंदा पुष्कर का जन्म एक जनवरी 1962 को हुआ था. वे मूलत: भारत-प्रशासित कश्मीर के सोपौर की रहने वाली थीं.
सुनंदा पुष्कर, शशि थरूर
इमेज कैप्शन, शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर की शादी 2010 में हुई थी. 51 वर्षीय सुनंदा पुष्कर की ये तीसरी शादी थी.
सुनंदा पुष्कर, शशि थरूर
इमेज कैप्शन, सुनंदा पुष्कर का नाम सबसे पहले अप्रैल 2010 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कोच्चि टीम की ख़रीद से जुड़े एक विवाद में सामने आया था.
सुनंदा पुष्कर, शशि थरूर
इमेज कैप्शन, केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर ने 16 जनवरी को एक संयुक्त बयान जारी करके कहा था कि वे सुखी वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर दोनों की शादी में आई दरार को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बाद उनका यह बयान आया था.
सुनंदा पुष्कर, शशि थरूर
इमेज कैप्शन, 15 जनवरी यानी बुधवार शाम शशि थरूर के ट्विटर एकाउंट से ऐसे ट्वीट आए थे जिनसे उनके कथित प्रेम संबंध का आभास होता था.
सुनंदा पुष्कर, शशि थरूर
इमेज कैप्शन, आईपीएल कोच्चि टीम की ख़रीद में शशि थरूर की भूमिका को लेकर सवाल उठाए गए थे. मामला इतना बढ़ा कि थरूर को केंद्रीय मंत्री परिषद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था.
सुनंदा पुष्कर, शशि थरूर
इमेज कैप्शन, दोनों के वैवाहिक जीवन में कथित उथल-पुथल की शुरुआत हाल ही में तब हुई थी जब थरूर के एकाउंट से पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार को किए गए कुछ ट्वीट सामने आए.
सुनंदा पुष्कर, शशि थरूर
इमेज कैप्शन, हालांकि शशि थरूर ने बाद में ट्वीट किया कि उनका एकाउंट "हैक" कर लिया गया है. वहीं पाकिस्तानी पत्रकार तरार ने ऐसे किसी संबंध से इनकार किया था.
सुनंदा पुष्कर, शशि थरूर
इमेज कैप्शन, शशि थरूर ने शुक्रवार को ही रात आठ बजे ट्वीट किया था कि वे सुनंदा की तबीयत ख़राब होने के कारण जयपुर साहित्य उत्सव में शामिल नहीं हो पाएँगे.