शशि थरूर को अस्पताल से छुट्टी

इमेज स्रोत, PTI
केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
एम्स के प्रवक्ता डॉक्टर अमित गुप्ता ने बीबीसी को बताया कि थरूर को सुबह 3.30-4.00 बजे 'दिल की धड़कन' बढ़ने की वजह से भर्ती कराया गया था.
उधर केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के बाद दिल्ली पुलिस होटल के कर्मचारियों से पूछताछ में लगी है.
सुनंदा पुष्कर का शव शुक्रवार शाम नई दिल्ली के लीला होटल में पाया गया था. पुलिस ने होटल के कमरे को सील कर दिया था. सुनंदा के शव का पोस्टमार्टम आज होगा.
पुलिस को संदेह है कि ये आत्महत्या का मामला हो सकता है.
पुलिस का कहना है कि सुनंदा पुष्कर का शव होटल लीला के कमरा नंबर 345 में मिला.
STYकौन थीं सुनंदा पुष्कर?कौन थीं सुनंदा पुष्कर?केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर पहली बार उस समय सुर्ख़ियों में आई थीं, जब आईपीएल में कोच्चि टीम को लेकर विवाद उठा था. सुनंदा की यह तीसरी शादी थी.2014-01-17T22:54:53+05:302014-01-18T00:35:25+05:30PUBLISHEDhitopcat2
शशि थरूर के प्राइवेट सेक्रेटरी अभिनव कुमार ने पत्रकारों को बताया था कि गुरुवार से ही शशि थरूर और सुनंदा होटल में रुके हुए थे.
पुष्कर और थरूर उन खबरों के आने के बाद सुर्ख़ियों में थे जिनमें कहा गया था कि सुनंदा अपने पति और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच कथित एसएमएस और ट्वीट संदेशों की वजह से परेशान थीं.
STYसुनंदा पुष्कर की मौत पर संवेदनाओं का सिलसिलासुनंदा पुष्कर की मौत पर संवेदनाओं का सिलसिलाकेंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत पर कई लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है, तो कई लोग सदमे में हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी शशि थरूर से बात की है.2014-01-17T23:29:50+05:302014-01-17T23:48:13+05:30PUBLISHEDhitopcat2
अभिनव कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, "शशि थरूर कांग्रेस की बैठक के बाद एक कार्यक्रम में गए थे और उसके बाद रात 8:30 बजे के आसपास होटल पहुँचे. कुछ देर बाद जब वे सुइट के कमरे में गए, तो उन्होंने सुनंदा को मृत देखा."

शशि थरूर ने शुक्रवार को ही आठ बजे रात में ये ट्वीट किया था कि वे अपनी पत्नी की तबीयत ख़राब होने के कारण जयपुर साहित्य उत्सव में शामिल नहीं हो पाएँगे.
शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर की शादी साल 2010 में हुई थी. 52 वर्षीय सुनंदा पुष्कर की ये तीसरी शादी थी.
तकरार
एक दिन पहले ही पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से ट्विटर पर उनकी काफ़ी तकरार हुई थी.
जिसके बाद शशि थरूर और पत्नी सुनंदा पुष्कर ने एक संयुक्त बयान जारी करके कहा था कि वे सुखी वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र में राजनयिक रहे शशि थरूर को साल 2010 में भारत सरकार के मंत्रिपद से एक विवाद के बाद इस्तीफ़ा देना पड़ा था जिसमें आईपीएल क्रिकेट टीम की निविदा में उनकी भूमिका को लेकर सवाल उठाए गए थे.
लेकिन कुछ समय बाद उन्हें मंत्री परिषद में दोबारा शामिल कर लिया गया था.
प्रतिक्रिया
सुनंदा पुष्कर की मौत पर लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
विवादों में आई पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने ट्विटर पर लिखा है कि वे इस घटना से सदमे में हैं. उन्होंने लिखा है- ''मैं काफ़ी सदमे में हूँ. ये काफ़ी दुखद है. मैं नहीं जानती कि मुझे क्या कहना चाहिए. आरआईपी (रेस्ट इन पीस) सुनंदा.''
शशि थरूर के बेटे ईशान थरूर ने ट्विटर पर लिखा है- ''मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूँ कि वे कृपा करके मेरे परिवार की निजता का सम्मान करें.''
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी शशि थरूर से बात की है और अपनी संवेदना व्यक्त की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












