मोदी का शपथ ग्रहण 20 मई के बाद

इमेज स्रोत, Getty

भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पार्टी को आम चुनावों में मिली 'जीत मोदी की जीत नहीं, पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं की जीत है'.

शुक्रवार को आम चुनाव के नतीजों के बाद मोदी शनिवार को दिल्ली पहुंचे जहां एयरपोर्ट से वो रोड शो करते हुए पार्टी के कार्यालय पहुंचे.

बाद में उन्होंने 11 अशोक रोड़ स्थित पार्टी मुख्यालय पर समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, “आज आपने एयरपोर्ट से यहां तक जिस गर्मजोशी से स्वागत किया है मैं आपका बहुत आभारी हूं.”

भाजपा समर्थकों के नारों की गूंज के बीच भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने कहा, “ये विजय, ये यश, मोदी के खाते में न डाला जाए ये भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं के परिश्रम का परिणाम है.”

उन्होंने जीत के लिए देश की जनता को धन्यवाद दिया.

20 को बैठक

इसके बाद भाजपा संसदीय बोर्ड की एक बैठक हुई जिसमें मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित कई नेता मौजूद थे.

बैठक के बाद राजनाथ ने संवाददाताओं से कहा, "हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि शपथ ग्रहण समारोह की तारीख अभी तय नहीं हुई है. इस बारे में तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं."

उन्होंने कहा, "हमने 20 मई को दोपहर 12 बजे संसदीय दल की बैठक बुलाई है जिसमें नेता का चुनाव होगा. उसके बाद ही शपथ ग्रहण की तिथि तय की जाएगी."

इससे पहले मोदी अहमदाबाद से दिल्ली पहुँचे. दिल्ली हवाई अड्डे पर भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और नितिन गड़करी समेत कई नेता उनकी अगवानी के लिए मौजूद थे.

हवाई अड्डे में बड़ी संख्या में लोग मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब थे. नीली जैकेट पहने मोदी ने गाड़ी से हाथ लहराकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया.

इस दौरान रास्ते में जगह-जगह मोदी का अभिनंदन हुआ.

मोदी का शाम को वाराणसी जाने का कार्यक्रम है. मोदी वाराणसी में धन्यवाद रैली करेंगे.

वह वहां के मशहूर काशी विश्वनाथ मंदिर भी दर्शन के लिए जाएंगे और फिर शाम ढलने के बाद गंगा किनारे होने वाली महाआरती में शामिल होंगे.

वाराणसी से जीत

मोदी ने वडोदरा के अलावा वाराणसी से भी चुनाव लड़ा था और दोनों जगह उनकी जीत हुई. वाराणसी में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को शिकस्त दी.

माना जा रहा है कि मोदी वडोदरा की सीट छोड़ेंगे और वाराणसी की सीट से सांसद बने रहेंगे.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक वरिष्ठ सूत्र ने बीबीसी से कहा है कि भाजपा वडोदरा से संभवत: अमित शाह को चुनाव लड़ाएगी.

हालांकि अमित शाह की उम्मीदवारी को लेकर अभी अंतिम फ़ैसला होना बाक़ी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>