मोदी की झलक पाने को बेताब

भाजपा को आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली पहुँचे जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. तस्वीरों में देखिए मोदी के स्वागत की झलकियां.

नरेंद्र मोदी का रोड़ शो
इमेज कैप्शन, भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी जैसे ही दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे तो बहुत से समर्थक उनका इंतज़ार कर रहे थे.
नरेंद्र मोदी का रोड़ शो
इमेज कैप्शन, हवाई अड्डे से निकल कर मोदी ने समर्थकों का अभिवादन किया और पार्टी दफ्तर तक रोड शो शुरू किया. उन्होंने कई जगह वाहन से निकलकर समर्थकों का उत्साह बढ़ाया.
नरेंद्र मोदी का रोड़ शो
इमेज कैप्शन, हवाई अड्डे से 11 अशोक रोड़ स्थित भाजपा मुख्यालय तक के सफ़र में सड़क के दोनों ओर सैकड़ों लोग मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब थे.
नरेंद्र मोदी का रोड़ शो
इमेज कैप्शन, इससे पहले दिल्ली हवाई अड्डे पर भारतीय जनता पार्टी को आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारी थी.
नरेंद्र मोदी का रोड़ शो
इमेज कैप्शन, मोदी गाड़ियों के काफिले के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से पार्टी दफ्तर की तरफ रवाना हुए.
नरेंद्र मोदी का रोड़ शो
इमेज कैप्शन, मोदी का ध्यान अपनी तरफ़ खींचने के लिए कुछ समर्थकों ने ऐसे स्वांग भी रचाए थे.
नरेंद्र मोदी का रोड़ शो
इमेज कैप्शन, देश के भावी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और सैकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.
नरेंद्र मोदी का रोड़ शो
इमेज कैप्शन, समर्थकों ने भगवा टोपी और मोदी के पोस्टर वाली टीशर्ट पहन रखी थी और भाजपा के झंडे लहरा रहे थे.