'पहली बार नेतृत्व आज़ादी के बाद जन्मे लोगों के पास'

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PTI

आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत, वडोदरा और वाराणसी में एक साथ भारी अंतर से जीत दर्ज करने के बाद नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में धन्यवाद रैली की.

मोदी ने वडोदरा से पांच लाख 70 हज़ार जबकि बनारस से तीन लाख 36 हज़ार से ज्य़ादा वोटों से जीत दर्ज की है.

मोदी ने अपने भाषण में कहा, ''देश भर के टीवी मीडिया के लोग आज सुबह से चाहते थे कि मैं कुछ बोलूँ लेकिन मेरा मन करता था कि अगर बोलूँगा बड़ौदा जाकर के बोलूंगा.''

<link type="page"><caption> बनारस की सीट अपने पास रखेंगे नरेंद्र मोदी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/05/140516_narendra_modi_keep_varansi_seat_sr.shtml" platform="highweb"/></link>

उन्होंने भारी अंतर से जीत दिलाने के लिए वडोदरा की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने यहां केवल चुनाव प्रचार के लिए 50 मिनट ही दिए थे.

बनारस में रैली की इजाज़त न मिलने का दर्द भी उन्होंने बयान किया और दोनों जगह की जनता के समर्थन को ऐतिहासिक बताया.

उन्होंने 60 प्रतिशत से ज़्यादा मतों के साथ गुजरात की सभी सीटों के भाजपा की झोली में डालने को भी हिंदुस्तान के लोकतंत्र की मिसाल करार दिया.

'ऐतिहासिक चुनाव'

अपने भाषण में उन्होंने मीडिया पर तंज़ कसा और कहा कि इतने भारी अंतर से जीत के कारण पर मीडिया की भी नज़र नहीं गई होगी.

उन्होंने कहा, ''वडोदरा ने भारी जीत दर्ज कराकर इतिहास में अपना नाम लिखा दिया है.''

मोदी ने मीडिया और चुनाव आयोग से वडोदरा के जागरूक मतदाताओं की पहलकदमी का संज्ञान लेने की अपील की और कहा कि यहां के नागरिकों ने देश के सामने एक उदाहरण पेश किया है.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PTI

मोदी के भाषण के बीच-बीच में उत्साहित भीड़ 'मोदी-मोदी' नारे लगा रही थी. हालत यह थी कि कई बार उन्हें अपना भाषण बीच में रुककर कहना पड़ा, ''आप नारे लगा चुके हैं तो बोलूं.''

उन्हें कई बार कहना पड़ा, ''आपकी बारी हो गई, अब मेरी बारी.''

<link type="page"><caption> मोदी को लेकर क्या कसक है आडवाणी के मन में?</caption><url href="www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/05/140516_modi_advani_difference_sr.shtml" platform="highweb"/></link>

'शुद्ध ग़ैर कांग्रेसी सरकार'

अपने भाषण में नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर निशाना साधने से नहीं चूके.

उन्होंने कहा, ''आज़ादी के बाद ज़्यादातर कांग्रेस की ही सरकार रही है या कांग्रेस नेतृत्व वाली या विपक्ष के गठबंधन वाली सरकार बनी. हिंदुस्तान के इतिहास में 'शुद्ध रूप से' कोई ग़ैर कांग्रेसी सरकार बनी हो, ऐसा पहली बार हुआ है.''

मोदी ने कहा, ''यह पहला दल है, जो राष्ट्रवादी विचार पर चलने वाली और ग़ैर कांग्रेसी सरकार बना पाने में सफल हुआ है.''

उन्होंने कहा, ''अब तक ज़्यादातर नेतृत्व उन लोगों के पास था, जो आज़ाद हिंदुस्तान में पैदा नहीं हुए थे.''

उन्होंने कहा, ''आज पहली बार आज़ाद हिंदुस्तान में पैदा होने वाले नेतृत्व के हाथ में सरकार की बागडोर आई है. पता नहीं इस पर राजनीतिक विश्लेषकों का ध्यान गया है नहीं.''

उन्होंने कहा, ''हमें आज़ादी के लिए मरने का सौभाग्य नहीं मिला, लेकिन आज़ाद हिंदुस्तान में स्वराज्य के लिए जीना हमारा संकल्प है. सवा सौ करोड़ देशवासियों के लिए आज देश के लिए मरने का समय नहीं है, उनके सामने आज देश के लिए जीने का समय है.''

<link type="page"><caption> इतनी मीडिया कवरेज से कोई फ़र्क पड़ा?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/05/140515_media_driven_election_rd.shtml" platform="highweb"/></link>

'सबकी सरकार'

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

मोदी ने कहा, ''देश में जो सरकार होती है, वह किसी दल की नहीं होती. सरकार कुछ विशेष लोगों की नहीं होती, सरकार पूरे हिंदुस्तान की होती है. सरकार के लिए न तो कोई अपना होता है न कोई पराया होता है. सरकार की प्राथमिकता होती है जनता.''

उन्होंने कहा, ''परिश्रम करने की मेरी प्रतिबद्धता है. मैं तो मज़दूर नंबर वन हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले 60 महीनों में इस देश को मेरे जैसा मज़दूर नहीं मिलेगा.''

''यह एक विषय है कि मेरे विरोधी भी उस पर सवालिया निशान नहीं लगाते. मेरे धुर विरोधी मीडिया वाले भी इस पर सवाल नहीं उठाते.''

<link type="page"><caption> भाजपा ने कैसे इतनी बड़ी जीत दर्ज की</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/05/140516_seema_chishti_on_modi_aj.shtml" platform="highweb"/></link>

उन्होंने कहा, ''मैंने चुनाव में सिद्ध कर दिया है कि मज़दूर कैसा होता है. चार बार के मुख्यमंत्रित्व की ज़िम्मेदारी के दौरान मैंने एक दिन भी अवकाश नहीं लिया.''

अंबेडकर का नाम

उन्होंने कहा, ''सबका साथ सबका विकास यही हमारी कार्यशैली है. इसीलिए जनता ने हमें स्पष्ट बहुमत दिया है.''

मोदी अपने भाषण में अंबेडकर का नाम लेना और वडोदरा की धरती से उनके जुड़ाव का उल्लेख करना नहीं भूले.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

उन्होंने कहा, ''विजय कितनी ही भव्य क्यों न हो, भारत का संविधान और भारत का लोकतंत्र मिलकर चलने का रास्ता दिखाता है.''

''मैं भरोसा दिलाता हूं कि देश के सभी दलों को साथ लेकर चलने का हमारा मक़सद है. सरकार चलाने के लिए बहुत कुछ मिल चुका है.''

<link type="page"><caption> क्या होगा जब चुनावी वादे पूरे नहीं होंगे</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/05/140514_election_market_forces_upa_bjp_rd.shtml" platform="highweb"/></link>

'सब अपने'

उन्होंने कहा, ''मुझ पर आपने भी बहुत प्रयास किया, तो विरोधियों ने भी बहुत प्रयास किया. मैं बिना कटुता के दोनों किस्म के प्यार का आदर करता हूं. मैं आपके प्यार के बूते उस प्यार को भी 'सच्चे प्यार' में बदल दूंगा.''

मोदी ने कहा, ''प्रतिस्पर्धा अपनी जगह है, लेकिन लोकतंत्र में सब अपने हैं.''

उन्होंने अपने भाषण में सोशल मीडिया का भी उल्लेख किया और कहा कि यूट्यूब पर छोटे-छोटे बच्चे भी अबकी बार मोदी सरकार कहते थे.

उन्होंने वडोदरा के विकास का वादा किया और कहा कि जनता ने जो अहसान किया है, उसको विकास करके चुकाएंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>