बॉलीवुड ने किया नरेंद्र मोदी का स्वागत

बॉलीवुड भी लोकसभा चुनाव के नतीजों पर नज़र बनाए हुए है और कई हस्तियों ने चुनाव परिणामों पर टिप्पणी की है.
बॉलीवुड ने नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को शानदार कामयाबी पर बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि मोदी के नेतृत्व में भारत उज्जवल भविष्य की तरफ़ बढ़ेगा.
शेखर कपूर

इमेज स्रोत, Getty
मशहूर फ़िल्मकार शेखर कपूर ने ट्वीट किया, "सामंतवादी राजनीति का अंत हुआ. परिवारवाद का अंत हुआ. नए मौक़े, नया भारत, नए भविष्य का वक़्त आ गया है. उम्मीद करते हैं कि इस मौक़े को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा. नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं." @shekharkapur
आशा भोंसले
प्रख्यात गायिका आशा भोंसले ने लिखा, "आख़िरकार हमें एक ऐसा प्रधानमंत्री मिलने वाला है, जो हिंदी बोल सकता है. जय हिंद." @ashabhosle
करण जौहर
फ़िल्मकार करण जौहर ने ट्वीट किया, "बीजेपी. साल की पहली ब्लॉकबस्टर साबित हुई. ज़बरदस्त शुरुआत. जिसके आगे भी जारी रहने की संभावना है."@karanjohar
मधुर भंडारकर
मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, "मोदी लहर, जो ज़ोरदार ताकत से सामने आई. युवा, उज्ज्वल भारत ने अपना फ़ैसला दे दिया." @mbhandarkar268
अनुपम खेर
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, "अच्छे दिन आ गए. जय हो." @AnupamPkher
अनुपम की पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जीत गई हैं.
विवेक ओबेरॉय

इमेज स्रोत, AFP
विवेक ओबेरॉय ने भी जीत पर नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए लिखा, "एक नई सुबह आई है. देश के लोगों ने नरेंद्र मोदी को वोट दिया है. ये पूरे देश के लोगों की जीत है. उम्मीद, रचनात्मक सोच और सबको साथ लेकर चलने की भावना की जीत हुई है और लोगों को बांटने की राजनीति की बुरी हार हुई है." @vivek_oberoi
प्रीति ज़िंटा
अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा ने लिखा, "सुबह से दिल ज़ोर ज़ोर से धड़क रहा था. हर भारतीय ने अपना मत दे दिया है. मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि आने वाली सरकार एक स्थायी सरकार होगी." @realpreityzinta
विशाल डडलानी
संगीतकार और आप पार्टी के समर्थक विशाल डडलानी ने ट्वीट किया, "तो साबित हो गया कि मोदी ही लोगों की आवाज़ हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आने वाली सरकार लोगों के हितों के लिए काम करेगी. भारतीय जनता पार्टी को बधाई." @VishalDadlani
धनुष
तमिल फ़िल्मों के सुपरस्टार धनुष ने ट्वीट किया, "बदलाव आ गया. चमत्कार हो गया." @dhanushkraja
धनुष के ससुर सुपरस्टार रजनीकांत ने भी मोदी को जीत की बधाई दी. चुनाव के दौरान चेन्नई यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी की मुलाक़ात रजनीकांत से हुई थी.
चित्रांगदा सिंह
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने लिखा, "हम सब आज 'मोडीफ़ाइड' हो गए. अब देश इंतज़ार कर रहा है कि सरकार कैसा काम करती है." @IChitrangda
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












