बनारस की सीट अपने पास रखेंगे नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP
- Author, फ़ैसल मोहम्मद अली
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अगर वाराणसी की सीट भी जीत जाते हैं तो वह वडोदरा की सीट छोड़ेंगे और वाराणसी की सीट से सांसद बने रहेंगे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक वरिष्ठ सूत्र ने बीबीसी से कहा है कि भाजपा वडोदरा से संभवत: अमित शाह को चुनाव लड़ाएगी.
हालांकि अमित शाह की उम्मीदवारी को लेकर अभी अंतिम फ़ैसला होना बाक़ी है.
नरेंद्र मोदी ने दोनों सीटों से चुनाव लड़ा था, जिसके बाद बार-बार ये सवाल उठ रहे थे कि अगर वो दोनों सीटों से जीत जाते हैं, तो कौन सी सीट का प्रतिनिधित्व सासंद के रूप में करेंगे और किस सीट को छोड़ेंगे.
अब नरेंद्र मोदी वडोदरा सीट से जीत गए हैं. वो 20 या 21 मई को शपथ लेंगे और उनके साथ 10 से 15 लोगों का शपथग्रहण होगा.
इसके बाद प्रधानमंत्री ख़ुद इस मामले पर यानी मंत्रिमंडल के विस्तार का फ़ैसला लेंगे.
पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के मंत्रिमंडल में हिस्सा लेने की संभावना अमृतसर की स्थिति देखते हुए बढ़ गई है, जहां से अरुण जेटली चुनाव लड़ रहे थे.
मोदी शनिवार सुबह दिल्ली पहुंच रहे हैं, जिसके बाद यहां एक भव्य विजय रैली निकाली जाएगी.
पार्टी आगे फ़ैसले लेने के लिए अपनी संसदीय बोर्ड की बैठक शनिवार दोपहर बाद किसी भी वक़्त कर सकती है.
लालकृष्ण आडवाणी को लेकर अभी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई. संघ और पार्टी के नेता उनसे बातचीत कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












