चेन्नई रेलवे स्टेशन पर धमाका, महिला की मौत, नौ घायल

इमेज स्रोत, sangeetha rajan
दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु के चेन्नई रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह हुए दो धमाकों में 22 साल की एक महिला की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए.
दक्षिण रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी एम भूपति ने बीबीसी को बताया कि धमाकों में घायल हुए नौ में से दो लोगों की हालत काफी गंभीर है.
उन्होंने बताया कि धमाकों के कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है. भूपति ने बताया कि धमाकों को अन्य ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है और वो सामान्य रूप से चल रही है.
पूरी घटना की जानकारी देते हुए दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक राकेश मिश्र ने बीबीसी को बताया, ''सुबह सात बजकर पांच मिनट पर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुँची बंगलौर-गुवाहाटी ट्रेन में पहला धमाका बोगी एस-4 में सीट नंबर 70 के नीचे हुआ. इसमें स्वाती नाम की एक 22 साल की महिला की मौत हो गई. स्वाती अपने गृहनगर गुंटूर जाने के लिए विजयवाड़ा जा रही थीं.
उन्होंने बताया, ''दूसरा धमाका बोगी नंबर एस-पांच की सीट नबर-30 के नीचे हुआ.दोनों धमाके काफी कम तीव्रता के थे. पुलिस इन धमाकों की जांच कर रही है. पुलिस जैसे ही ट्रेन की जांच पूरी कर लेगी, उसे आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया जाएगा.''
इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है, ''इस बारे में पूछे जाने पर चेन्नई के पुलिस आयुक्त जेके त्रिपाठी ने पत्रकारों से कहा, अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा. अभी तक की जानकारी के अनुसार इतना कहा जा सकता है कि मोबाइल फ़ोन के ज़रिए धमाका किया गया था.''
डीएमके प्रमुख एम करूणानीधि ने चेन्नई रेलवे स्टेशन पर हुए बम धमाके के लिए मुख्यमंत्री जयललिता की खिंचाई की. एक बयान में उन्होंने कहा कि राज्य में क़ानून व्यवस्था की हालत बहुत ख़राब है.
करूणानीधि ने यह भी कहा कि, "आईएसआई चरमपंथी की गिरफ़्तारी के बावजूद उससे पूछताछ नहीं की गई. कोडानाड में बैठी मुख्यमंत्री जयललिता को हालात की कोई चिंता नहीं है. अगर समय पर गिरफ़्तार आईएसआई चरमपंथी से पूछताछ की जाती तो चेन्नई ब्लास्ट को रोका जा सकता था."
आर्थिक सहायता

इमेज स्रोत, sangeetha rajan
रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने बंगलौर में बताया कि धमाके में मारी गई महिला के निकट परिजन को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल को 25 हज़ार रुपए और मामूली रूप से घायल को पाँच हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे बोर्ड से एक विशेषज्ञ को चेन्नई रवाना किया गया है.
उन्होंने कहा कि ट्रेन के क्षत्रिग्रस्त डिब्बों की जगह नए डिब्बे लगाकर उसे 11 बजे दिन में आगे की यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा.
धमाकों के समय यह गाड़ी चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ार्म नंबर नौ पर खड़ी थी. घटना के बाद वहाँ पुलिस पहुँच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई है.
घटना के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए एक हेल्पनंबर जारी किया गया है. हेल्पलाइन नंबर है, 044-25357398.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












