नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में मामला दर्ज

इमेज स्रोत, Reuters
मतदान के दिन भी विवाद ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का दामन नहीं छोड़ा है.
चुनाव आयोग के आदेश के बाद गुजरात पुलिस ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में एफ़आईआर दर्ज कर ली है. मोदी ने मत डालने के बाद एक सभा को संबोधित किया था. जिसे चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन माना है.
गुजरात के डीजीपी पीसी ठाकुर ने बीबीसी से कहा कि हमने चुनाव आयोग की शिकायत आगे बढ़ा दी है और अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर मामला दर्ज कर रहे हैं.
आयोग ने कहा है कि चुनाव के दिन सभा को संबोधित कर के नरेंद्र मोदी ने जनप्रतिनिधित्व क़ानून की धारा 126 (1) ए और 126 (1) बी का उल्लंघन किया है. आयोग ने कहा था कि इस सभा की वजह से मोदी के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया जाना चाहिए.
मोदी ने बुधवार को हो रहे सातवें चरण के मतदान में <link type="page"><caption> गुजरात </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/04/140429_gujrat_election_analysis_ra.shtml" platform="highweb"/></link>के गांधीनगर में अपना मत डाला. यहां से बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष <itemMeta>hindi/india/2014/04/140405_advani_nomination_election_tk</itemMeta> चुनाव लड़ रहे हैं.
मोदी ने वोट डालने के बाद कहा, "मेरे सामने लोगों की भीड़ है जो मेरे समर्थन में आई है. ये साफ़ है कि मां-बेटे की सरकार गई."

इमेज स्रोत, Getty
उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो चुनाव की घोषणा होने के बाद ही हार स्वीकार कर लिया था.
शिकायत
चुनाव आयोग को भेजी गई शिकायत में कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के केसी मित्तल ने कहा था कि टीवी चैनलों पर दिखाई गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मोदी मतदान देने के बाद बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे थे और भाषण दे रहे थे.
पार्टी का कहना है कि मोदी ने मतदान के बाद स्याही लगी उंगली के साथ बीजेपी का चुनाव चिन्ह भी दिखाया.
मित्तल ने कहा कि मोदी का भाषण और चुनाव चिन्ह दिखाना जन प्रतिनिधित्व क़ानून की धारा 126 का उल्लंघन है और इस मामले में उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की जानी चाहिए.
मित्तल ने कहा है कि मोदी को इस मामले पर अयोग्य क़रार दिया जा सकता है.
आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष का कहना था कि बीजेपी ने अपना घोषणापत्र मतदान के दिन जारी किया. मोदी ने मतदान के दौरान ही अपना रोड शो किया और अब पार्टी निशान के साथ प्रेस कांफ्रेस, क्या आयोग इसका नोटिस लेगा?
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












