आम आदमी पार्टी ने लगाई चुनाव आयोग से गुहार

इमेज स्रोत, AP
आम आदमी पार्टी ने भारत में चुनाव आयोग से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है. पार्टी ने बिहार और झारखंड में दो अलग-अलग घटनाओं में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हुए हमलों के मद्देनज़र यह मांग की है.
आम आदमी पार्टी ने एक प्रेस को जारी बयान में कहा है, "ये घटनाएँ दिखाती हैं आम आदमी पार्टी को चुनाव में जानबूझकर हतोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है. और यह चुनाव आयोग की ज़िम्मेदारी है कि लोकसभा चुनाव के सभी प्रत्याशी बिना किसी भय या दबाव के चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी कर सकें."
बिहार के नालंदा ज़िले में रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता प्रणव प्रकाश पर कथित तौर पर जानलेवा हमला हुआ था.
आम आदमी पार्टी के अनुसार झारखंड में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता दयामनी बारला और उनके साथियों को लगातार धमकी मिल रही है.
रविवार को आम आदमी पार्टी की नेता शाजिया इल्मी पर भी भोपाल में कथित तौर पर हमला हुआ था.
हमला और धमकी

इमेज स्रोत, Getty
आम आदमी पार्टी ने आयोग को सूचित करते हुए कहा है, "दयामनी बारला और उनकी टीम पर दो बार हथियार बंद लोग हमला कर चुके हैं और उन्हें लगातार धमकी मिल रही है. जो कि बहुत ही परेशान करने वाली बात है."
आम आदमी पार्टी ने कहा है, "यह बहुत ही परेशानी और ख़ेद की बात है कि जब प्रणव प्रकाश पर हुए हमले के बारे में नालंदा के चुनाव आयोग अधिकारियों/पर्यवेक्षकों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वो सुबह बात करेंगे."
दिल्ली में चुनावी रोडशो के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर दो बार हमला हुआ था. एक हमले में एक व्यक्ति ने उन्हें थप्पड़ मारा था. जबकि एक अन्य हमले में हमलावर ने केजरीवाल को पीठ पर चोट की और उसे थप्पड़ मारने की कोशिश की थी.
केजरीवाल में हरियाणा में भी एक व्यक्ति ने हमला किया था. वहीं बनारस में चुनावी रैली के दौरान उनके ऊपर स्याही फेंकी गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












