मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं जताई: प्रियंका

इमेज स्रोत, PTI
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा ने इन ख़बरों से इनकार किया है कि उन्होंने नरेन्द्र मोदी के ख़िलाफ़ वाराणसी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी.
उन्होंने कहा कि उनका ध्यान पूरी तरह रायबरेली और अमेठी पर है.
मीडिया में ऐसी रिपोर्ट थी कि प्रियंका भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी के ख़िलाफ़ वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहती थीं.
लेकिन प्रियंका ने एनडीटीवी से बातचीत में इससे इनकार करते हुए कहा, "मेरा ध्यान पूरी तरह रायबरेली और अमेठी पर लगा हुआ है."
अमेठी से अपने भाई और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का प्रचार संभाल रहीं प्रियंका ने कहा कि अगर वह चुनाव में उतरने का फ़ैसला करती हैं तो उनका परिवार उनका समर्थन करेगा.
उन्होंने कहा, "चुनाव नहीं लड़ने का फ़ैसला मेरा व्यक्तिगत फ़ैसला है."
हाई प्रोफ़ाइल सीट
सोमवार को एक अख़बार में प्रकाशित रिपोर्ट में दावा किया गया था कि प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहती थीं लेकिन पार्टी नेतृत्व ने ऐसा नहीं करने का फ़ैसला किया.
प्रियंका ने इसका खंड़न करते हुए कहा कि उनका ध्यान हमेशा अपनी मां और भाई के संसदीय क्षेत्रों पर रहता है और अब भी है.
बेहद हाई प्रोफ़ाइल मानी जा रही वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं जबकि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी मैदान में हैं.
कांग्रेस ने इस सीट से अजय राय को अपना उम्मीदवार बनाया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












