किसी व्यक्ति की तारीफ़ नहीं कीः वरुण गांधी

वरुण गांधी

इमेज स्रोत, AFP

भाजपा नेता वरुण गांधी ने सुल्तानपुर में लोकसभा चुनाव 2014 के चुनाव प्रचार के दौरान अपने चचेरे भाई राहुल गांधी के काम की तारीफ करने पर स्पष्टीकरण दते हुए कहा है कि उनकी टिप्पणी को किसी दल या उम्मीदवार से जोड़ कर न देखा जाए.

<link type="page"><caption> वरुण गांधी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130305_varun_gandhi_acquitted_second_case_pk.shtml" platform="highweb"/></link> ने अमेठी में महिलाओं की उन्नति के लिए स्वयं सहायता समूह के कामों की सराहना की थी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार वरुण गाँधी ने बुधवार को अपना पक्ष रखते हुए ट्वीट किया, "इसे किसी दल या प्रत्याशी की प्रशंसा न समझा जाए."

भाजपा नेता वरुण गांधी ने ट्वीट में लिखा, "कल रात अध्यापकों और एनजीओ के साथ बातचीत के दौरान मुझसे सवाल पूछा गया था कि क्या मैं अमेठी में की जा रही कोशिशों के बारे में जानता हूं."

"मैंने कहा था कि वैसे तो मैंने अमेठी में स्वयं सहायता समूह के कामों को सीधे तौर पर देखा नहीं है, लेकिन सुना है कि यह काफी अच्छा है. मैंने यह भी कहा कि आत्मनिर्भर होने के लिए लोगों को सशक्त करना बहुत ज़रूरी है."

'वरुण सही कह रहे हैं'

अमेठी के चुनावी मैदान में राहुल को कड़ी चुनौती देने के उद्देश्य से भाजपा ने अभिनय के क्षेत्र से राजनीति में आईं स्मृति ईरानी को उतारा है.

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने वरुण गांधी के बयान का स्वागत किया है.

मंगलवार की रात वरुण ने सुल्तानपुर में अध्यापकों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा था कि अमेठी की महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने के लिए राहुल अपने स्वयं सहायता समूहों की मदद से काफी सराहनीय काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि वह भी <link type="page"><caption> चुनाव क्षेत्र</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130305_varun_gandhi_verdict_loophole_rj.shtml" platform="highweb"/></link> में भी ऐसा ही काम करना चाहते हैं.

इस बारे में पता चलने पर राहुल गांधी ने जवाब दिया था, "वरुण सही कह रहे हैं."

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, "हम एक रणनीति के तहत अमेठी में लगातार काम कर रहे हैं. हमने इस इलाके में शिक्षा की स्थिति में बदलाव लाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. यहां के किसानों को दुनिया के हर कोने से जोड़ा... वरुण बिलकुल ठीक कह रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे ये जानकर बहुत अच्छा लगा कि लोग अमेठी में लाए गए बदलाव की सराहना कर रहे हैं.. हम यहां खेती, शिक्षा के क्षेत्र में आगे और काम जारी रखेंगे."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>