राहुल की रैली: 'हम हेलिकॉप्टर देखने आए हैं'

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, एंड्र्यू नॉर्थ
    • पदनाम, बीबीसी, दक्षिण एशिया संवाददाता

दिल्ली के क़रीब ग़ाज़ियाबाद में पिछले सप्ताहांत आयोजित कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक जनसभा में आए दो दोस्त कहते हैं, ''हम हेलिकॉप्टर देखने आए हैं.''

रैली में आई भीड़ में कोई उत्साह नहीं था. अन्य वक्ता लोगों में उत्साह भरने की कोशिश कर रहे थे लेकिन जनसभा में शामिल कुछ लोग ऊंघ रहे थे.

यह कुछ दिन पहले <itemMeta>hindi/india/2014/03/140329_modi_rahul_aa</itemMeta> के मुख्य प्रतिद्वंदी नरेंद्र मोदी की दिल्ली में आयोजित रैली से बिल्कुल अलग थी, जहाँ उनके आने से घंटों पहले से ही मोदी के <link type="page"><caption> समर्थक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-asia-india-26762832" platform="highweb"/></link> पूरे उत्साह से उनके नाम की जय-जयकार कर रहे थे.

लेकिन जैसे ही ग़ाज़ियाबाद के आसमान में हेलिकॉप्टर ने गर्जना भरी, जनसभा में मौजूद लोगों में उत्साह का संचार हो गया.

हेलिकॉप्टर को ठीक से देखने के लिए कांग्रेस के समर्थक कुर्सियों पर उछल रहे थे. आसपास की छतें स्थानीय लोगों से भरी हुई थीं, जो कि हेलिकॉप्टर को उतरते हुए देखना चाहते थे.

लेकिन जब राहुल गांधी ने बोलना शुरू किया तो भीड़ छंटने लगी.

वह मिश्रित शहरी<link type="page"><caption> निर्वाचन</caption><url href="http://www.hindustantimes.com/specials/coverage/myindia-myvote/chunk-ht-ui-myindiamyvote-leadingstories/ghaziabad-set-to-witness-multi-cornered-fight-in-ls-polls/sp-article10-1188715.aspx" platform="highweb"/></link> क्षेत्र में विपक्ष के गढ़ में थे, जहाँ से मोदी की पार्टी भाजपा के एक वरिष्ठ नेता सांसद हैं.

अभियान का चेहरा

गांधी परिवार के इस नए वंशज के लिए कांग्रेस के मोर्चे पर निराशाजनक शुरुआत थी, जिसकी छवि एक दशक तक सत्ता में रहने की वजह से पहले से ही ख़राब थी.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

कांग्रेस उन्हें अपने प्रचार अभियान का चेहरा बनाने का जुआ खेल रही है. देश को वास्तव में चलाने वाले लोगों की छवि चमकाई जा रही है और इनमें से अधिकांश भ्रष्टाचार के मामलों और चरमराती अर्थव्यवस्था से जुड़े हैं, इससे कांग्रेस कमज़ोर हुई है.

पार्टी के चुनावी पोस्टरों पर न तो उनकी माँ और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को और न ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को प्रमुखता से जगह दी गई है. इनमें युवा राहुल गांधी ही हंसते हुए और कई बार बिना दाढ़ी बनाए हुए ही नज़र आते हैं.

हालांकि पोस्टर में वो मुस्कराते हुए नज़र आते हैं लेकिन कांग्रेस का प्रमुख प्रचारक होने के बाद भी वो व्यक्तिगत रूप से इतने ख़ुश नज़र नहीं आते हैं.

महत्वाकांक्षा

अपने एकमात्र <link type="page"><caption> टीवी इंटरव्यू</caption><url href="http://articles.economictimes.indiatimes.com/2014-02-02/news/46898521_1_rahul-gandhi-press-conference-arnab-goswami" platform="highweb"/></link> (सांसद बनने के 10 साल में एकमात्र टीवी इंटरव्यू) में उन्होंने यह बताने की कोशिश की कि वह किसी महत्वाकांक्षा के कारण यह काम नहीं कर रहे हैं लेकिन उनकी विरासत ने उन्हें कोई और विकल्प नहीं दिया.

हालांकि अभी भी वह प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार नहीं हैं, कथित तौर पर उनकी माँ ऐसा नहीं चाहती हैं, इसे मोदी ने कांग्रेस की आसन्न हार के प्रमाण के रूप में प्रचारित किया.

लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी एक दिलकश और लोगों का ख़्याल रखने वाले व्यक्ति नज़र आते हैं.

जनसभा में मौजूद कई लोगों में उनके प्रति वास्तव में आकर्षण है.

महिलाओं के लिए अलग से बनी दीर्घा में मौजूद उनकी एक महिला समर्थक कहती हैं, ''हमें उनकी ज़रूरत है क्योंकि वह युवा हैं, क्योंकि वह मंत्रिमंडल के बुज़ुर्गों की तरह नहीं हैं.''

वादा

एक दूसरी समर्थक कहती हैं, ''वह अकेले ऐसे पुरुष नेता हैं, जो महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को समझते हैं.''

सोनिया गांधी

इमेज स्रोत, Reuters

महिलाएं उस समय ताली बजाती हैं, जब राहुल गांधी महिला दीर्घा की ओर इशारा करते हुए अपनी रटी रटाई लाइन कहते हैं, ''महिलाओं को जब तक सशक्त नहीं बनाया जाएगा भारत महाशक्ति नहीं बनेगा.''

वह भारत की चरमराई शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का वादा करते हैं. राहुल गांधी कहते हैं, ''आज हर चीज़ जो कि चीन में बन रही है, कल वह भारत में बनेगी.''

हालांकि उनकी समस्या यह है कि कांग्रेस के पास यह सब करने के लिए 10 साल थे, हालांकि वह सरकार के प्रभारी नहीं थे.

अगर मई में आने वाले नतीजों में कांग्रेस की हार होती है तो कई लोगों को अनुमान है कि इससे कांग्रेस पर गांधी परिवार की पकड़ समाप्त हो सकती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>