भाजपा के हुए राजू श्रीवास्तव और जगदंबिका पाल

चर्चित कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव और पूर्व कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में दोनों ने भाजपा का दामन थामा.
राजू श्रीवास्तव कई फ़िल्मों और धारावाहिकों में हास्य कलाकार के रूप में काम कर चुके हैं. 'ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज' से सुर्खियों में आए राजू श्रीवास्तव 'कॉमेडी सर्कस' और 'लाफ़ इंडिया लाफ' में भी लोगों को हंसा चुके हैं.
दोनों को भाजपा में शामिल होने के मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं जगदंबिका पाल जी और राजू श्रीवास्तव का पार्टी में स्वागत करता हूँ. उनके आने से पार्टी की शक्ति बढ़ेगी."
पार्टी का सहयोग
जगदंबिका पाल ने कुछ दिनों पहले ही लोकसभा सीट और कांग्रेस की सदस्यता के इस्तीफ़ा दे दिया है. कांग्रेस छोड़ते समय जगदंबिका पाल ने कहा था कि पार्टी को उनके जैसे नेताओं को ज़रूरत नहीं है.
वहीं राजू श्रीवास्तव समाजवादी पार्टी के करीब रहे हैं. उन्होंने कानपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट को लौटा दिया था.
श्रीवास्तव ने यह कहकर टिकट वापस किया कि पार्टी की स्थानीय इकाई उनका पर्याप्त सहयोग नहीं कर रही है.
जगदंबिका पाल उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज से कांग्रेस के सांसद थे. कुछ समय से उनके भाजपा में जाने को लेकर अटकलें लग रही थीं.
(<bold>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












