पूर्व सेनाप्रमुख वीके सिंह ग़ाज़ियाबाद से लड़ेंगे

भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह को उत्तर प्रदेश की ग़ाज़ियाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने सुरेश कलमाड़ी का टिकट काट दिया है.
फिलहाल ग़ाज़ियाबाद सीट से भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह सांसद है, लेकिन वो अगला चुनाव लखनऊ सीट से लड़ने वाले हैं.
आम आदमी पार्टी की तरफ़ से इस सीट पर शाजिया इल्मी को उतारे जाने का पहले ही ऐलान हो चुका है जबकि कांग्रेस ने अभिनेता और सांसद राज बब्बर को अपना उम्मीदवार बनाया है.
भाजपा ने मंगलवार को जिन उम्मीदवारों के नाम जारी किए उनमें शिलोंग सीट से शिबुन लिंगदोह भी शामिल हैं.
कलमाड़ी को टिकट नहीं
उधर कांग्रेस ने भी मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी जिसमें दिल्ली के चांदनी चौक क्षेत्र से फिर केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल को उतारा गया है जबकि नई दिल्ली सीट से अजय माकन चुनाव लड़ेंगे.
पूर्वी दिल्ली से फिर संदीप दीक्षित को फिर मौका दिया गया है. इसके अलावा मुरादाबाद से कांग्रेस के मौजूदा सांसद और पूर्व क्रिकेटर अज़हरुद्दीन को राजस्थान के सवाई माधोपुर से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट अपनी मौजूदा सीट अजमेर से ही चुनाव लड़ेंगे.
वहीं कांग्रेस ने राष्ट्रमंडल खेलों को लेकर भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे सुरेश कलमाड़ी को टिकट नहीं दिया है. वो फिलहाल पुणे से सांसद हैं लेकिन अब इस सीट से कांग्रेस ने विश्वजीत कदम को उम्मीदवार बनाया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












