लगता है कि मोदी सुरक्षा पर ध्यान देंगे: वीके सिंह

इमेज स्रोत, PTI
भारत के पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को अन्ना हज़ारे की छवि का फ़ायदा मिला.
भोपाल में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "जो आम आदमी है उसके दिमाग़ में टोपी को देखकर अन्नाजी की तस्वीर आती है वो ये नहीं देखता कि आम आदमी पार्टी क्या है, उसमें कौन लोग हैं. उन्हें थोड़ी सी सहानुभूति मिलती है."
<link type="page"><caption> अन्ना हजारे का सेना प्रमुख जनरल सिंह को आमंत्रण</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/05/120513_anna_hazare_corruption_general_singh_ms.shtml" platform="highweb"/></link>
उन्होंने दिल्ली में सब्सिडी देने को लेकर अरविंद केजरीवाल पर भी सवाल उठाए.
वीके सिंह ने कहा, "आप बिजली में कर क्या रहे थे, क्या आप नई बिजली पैदा कर रहे थे, आप तो सब्सिडी दे रहे थे. आपकी काबिलियत तब होती जब आप कहते कि हम बिजली की चोरी रोकेंगे और उससे पैसा बनाएंगे जिससे ज़रूरतमंद को फ़ायदा हो. टैक्स चुकाने वालों का पैसा तो कोई भी दे सकता है."
वीके सिंह ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर भी सादगी से रहते हैं लेकिन मीडिया उन्हें तूल नहीं देता.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के भाषणों से लगता है कि अगर वो सत्ता में आए तो राष्ट्रीय सुरक्षा पर पर्याप्त ध्यान देंगे. मौजूदा केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा कि इस सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर उतना ध्यान नहीं दिया जितना देना चाहिए था.
'हथियार लॉबी से नुकसान'
<link type="page"><caption> सरकार और सेना के संबंधों में दरार: वी के सिंह</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/11/131112_vk_singh_ap.shtml" platform="highweb"/></link>
सिंह का मानना है कि भारत को हथियार लॉबी के कारण काफ़ी नुकसान हुआ है.
उन्होंने कहा, "एक भारतीय उत्पादन सिस्टम होना चाहिए था. हमें किसी पर निर्भर नहीं होना चाहिए था. आज हमारा निजी सेक्टर इतना मज़बूत है लेकिन हम उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. ये सब इसीलिए हो रहा है क्योंकि एक हथियार लॉबी इसे आगे नहीं बढ़ने दे रही है."
<link type="page"><caption> सरकार ने दिए जनरल सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई के संकेत</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/09/130926_vksingh_kashmir_sks.shtml" platform="highweb"/></link>
वीके सिंह ने चीन का हवाला देते हुए कहा, "चीन अपने ज़्यादातर हथियार खुद बना रहा है लेकिन हम नहीं बना रहे हैं. भारत में हथियार उद्योग के कारण कुछ लोगों को फ़ायदा मिलता है इसलिए वो इसे आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












