लखनऊ सहित 71 सीटों से कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित

इमेज स्रोत, Reuters
आम चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की गुरुवार की दिल्ली में बैठक हुई.
कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने 71 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इस सूची में पार्टी ने युवा उम्मीदवारों को तरजीह दी है.
कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट से पार्टी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी को और मेरठ सीट से जानीमानी फ़िल्म अभिनेत्री नग़मा को उतारने का फ़ैसला किया है.
इसी तरह नूर बानो मुरादाबाद से पार्टी के टिकट पर अपना भाग्य आजमाएंगी. वहां से कांग्रेस के मौजूदा सांसद क्रिकेटर अज़हरूद्दीन की टिकट काट दी गई है. उन्हें कहीं और से लड़ाया जाएगा या नहीं, इस बारे में अभी कोई फ़ैसला नहीं हुआ है.
दूसरी लिस्ट में पार्टी ने कुल 11 महिलाओं को टिकट दिया है.
माना जा रहा है कि मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा भी लखनऊ सीट से अपने किसी क़द्दावर नेता को चुनाव मैदान में उतार सकती है.
कांग्रेस पार्टी ने अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर को यूपी के ग़ाज़ियाबाद सीट और पवन कुमार बंसल को चंड़ीगढ़ सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.
फ़िलहाल ग़ाज़ियाबाद सीट से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह सांसद हैं जबिक राज बब्बर फ़िरोज़ाबाद से सांसद हैं.
<link type="page"><caption> कांग्रेस उम्मीदवारों की पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें </caption><url href="http://inc.in/resources/press-releases/410-lok-sabha-elections-2014" platform="highweb"/></link>
थरूर केरल से मैदान में

इमेज स्रोत, AFP
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव साटव महाराष्ट्र की हिंगोली सीट से चुनाव लडेंगे. यूथ कांग्रेस के नौ पदाधिकारी इस सूची में शामिल हैं.
कांग्रेस पार्टी ने गुरूवार को जिन उम्मीदवारों की सूची जारी की है, इनमें उत्तर प्रदेश के 13, महाराष्ट्र के सात, केरल के 15, कर्नाटक के दस, हिमाचल प्रदेश के तीन और गुजरात के एक उम्मीदवार शामिल है.
कांग्रेस पार्टी ने रांची लोकसभा सीट से सुबोधकांत सहाय को अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले क़यास लगाए जा रहे थे कि उनका टिकट काटा जा सकता है.
पार्टी ने केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को केरल से अपना उम्मीदवार बनाया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












