नरेंद्र मोदी से नहीं मिल सके केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, AP

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से गांधीनगर में नहीं मिल सके.

शुक्रवार को अचानक केजरीवाल ने मोदी से मिलने का ऐलान किया मगर गुजरात प्रशासन के अनुसार केजरीवाल ने मोदी से मिलने का पहले से वक़्त नहीं लिया था इसलिए केजरीवाल का काफ़िला पुलिस ने गांधीनगर से पांच किलोमीटर पहले ही रोक दिया.

गुजरात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "मुख्यमंत्री से मिलने के लिए कोई समय नहीं लिया गया था."

इससे पहले केजरीवाल ने कहा था, "हम मोदी जी से मिलने जा रहे हैं. देखते हैं कि वह मिलते हैं या नहीं. अगर वह कोई दूसरा समय देंगे तो हम उस समय जाकर मिल लेंगे."

स्थानीय पत्रकार अंकुर जैन के मुताबिक गुजरात के चार दिनों के दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल का अगला क़दम क्या होगा इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं हैं. केजरीवाल कब क्या करने वाले हैं इससे आम आदमी पार्टी गुजरात के नेता और कार्यकर्ता भी अनभिज्ञ हैं.

अरविंद केजरीवाल की गुजरात यात्रा से सरकार सकते में है. सक्रिय ख़ुफ़िया विभाग के बावजूद अरविंद केजरीवाल कहाँ जाने वाले हैं और क्या करने वाले हैं इसकी जानकारी सरकार को पहले से नहीं मिल पा रही है.

शुक्रवार को सब यही उम्मीद कर रहे थे कि वे केंद्रीय गुजरात का दौरा करने वाले हैं लेकिन उनकी कार अचानक नरेंद्र मोदी के घर के क़रीब पहुँच गई. मोदी से मुलाक़ात में नाकाम रहने के बाद वे अरविंद केजरीवाल जोधपुर चले गए जहाँ से वह दिल्ली जाएंगे.

वह शनिवार को वापस गुजरात आएंगे और बापूनगर इलाक़े में एक रैली को संबोधित करेंगे. यह इलाक़ा पूर्वी अहमदाबाद संसदीय क्षेत्र में आता है. स्थानीय स्तर पर चर्चा गर्म है कि नरेंद्र मोदी वहाँ से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कर सकते हैं.

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अपनी गुजरात यात्रा के दौरान मोदी के गुजरात के विकास के दावों की पड़ताल की, लेकिन उन्हें 'कहीं भी विकास नहीं दिखा'. उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात में लोगों को आम सरकारी सेवाएं पाने के लिए भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है.

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर हुए प्रदर्शन से लोगों का ध्यान हटाने के लिए केजरीवाल इस तरह के 'हथकंडे' अपना रहे हैं.

पार्टी के नेता नलिन कोहली ने कहा, "आम आदमी पार्टी किसी न किसी तरह टीवी पर बने रहना चाहती है." उन्होंने कहा कि ये अजीब बात है कि अरविंद केजरीवाल बिना समय लिए नरेंद्र मोदी से मिलने जा रहे हैं और इस बारे में मीडिया से जानकारी मिल रही है.

16 सवाल

नरेन्द्र पार्टी

इमेज स्रोत, AFP

केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी से मिलकर 16 सवाल पूछने वाले थे. उन्होंने बताया, "हम मोदी जी से 16 सवाल पूछेंगे, जो गुजरात के विकास मॉडल से संबंधित हैं." केजरीवाल जो सवाल पूछने वाले थे उनमें से कुछ प्रमुख सवाल ये हैं-

  • क्या नरेंद्र मोदी सरकार में आने के बाद रिलायंस से खरीदी जाने वाली गैस की क़ीमत आठ डॉलर से बढ़ाकर 16 डॉलर कर देंगे?
  • नरेंद्र मोदी अपनी हवाई यात्राओं के लिए जिन हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करते हैं वो किसके हैं और इसके लिए क्या किसी तरह का भुगतान किया जाता है?
  • गुजरात सरकार बिना किसी टेंडर के सौर ऊर्जा कंपनियों से महंगी बिजली क्यों ख़रीद रही है?
  • गुजरात में कृषि उत्पाद घटा है, ऐसे में राज्य सरकार 11 प्रतिशत की विकास दर का दावा कैसे कर रही है?
  • गुजरात में दस साल में दो-तिहाई छोटे और मझोले उद्योग बंद हो गऐ हैं. क्या सरकार की नीति सिर्फ बड़े उद्योगों को बढ़ावा देने की है?
  • सरकारी विभागों में भारी भ्रष्टाचार क्यों है?
  • राज्य सरकार ने अपने प्राकृतिक संसाधनों को अंबानी को क्यों सौंप दिया है?
  • राज्य में बेरोज़गारी बहुत अधिक बढ़ी है.
  • नौजवानों को ठेके पर नौकरी देकर उनका शोषण किया जा रहा है.
  • सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. 'आप' हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>