'आप' फिर सड़क पर, निकालेगी 'झाड़ू यात्रा'

इमेज स्रोत, PTI
दिल्ली में सत्ता से किनारा करने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी ने आम चुनाव की व्यापक तैयारियों की घोषणा की है.
शनिवार को हुई पार्टी की बैठक में लिए गए फ़ैसलों की जानकारी देते हुए पार्टी नेता संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आप 15 से 25 फ़रवरी तक देश भर में 'झाड़ू यात्रा' निकालेगी.
दिल्ली में पार्टी नेताओं ने कहा कि शनिवार को विधानसभा में 'जनलोकपाल के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा ने एक दूसरे का साथ दिया, इसलिए उनके बीच साठगांठ है'.
पार्टी नेता मनीष सिसौदिया ने कहा, ''कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन से पर्दा उठ चुका है. सदन में दोनों पार्टी के विधायक कहते हैं कि हम चालीस लोग हैं हम बहुमत में हैं, ऐसी बात है तो कांग्रेस और बीजेपी को सरकार बना लेनी चाहिए.''
शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा, दोनों ने आप की सरकार के महत्वाकांक्षी बिल जनलोकपाल को विधानसभा में पेश किए जाने का विरोध किया था. उनका कहना है कि इस बिल को विधानसभा में पेश किए जाने का तरीका सही नहीं था.
इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने इस्तीफ़ा दे दिया.
'ज़िम्मेदारी से भागना'
'आप' सरकार का समर्थन करने वाली कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल का इस्तीफ़ा पहले से ही 'तयशुदा नाटक' है और आम आदमी पार्टी अपनी ज़िम्मेदारी से भाग रही है.
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "उन्होंने जनलोकपाल को समर्थन के मुद्दे पर हमसे संपर्क नहीं किया. जब हमारी पार्टी ने संसद में लोकपाल बिल पास कराया है तो हम जनलोकपाल का विरोध कैसे कर सकते हैं."
इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी के साथ साथ कांग्रेस की कड़ी आलोचना की है.
पार्टी नेता हर्षवर्धन ने कहा, “जो कहते हैं कि राजनीति को क्लीन करें देंगे, उसी आदमी ने दिल्ली में भ्रष्टाचार की पर्याय बनी कांग्रेस के साथ मिल कर सरकार बनाई.”
राष्ट्रीय अभियान रोहतक से

इमेज स्रोत, PTI
आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने बताया कि पार्टी अपने राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत 23 फरवरी को हरियाणा के रोहतक से करेगी.
उन्होंने कहा कि इस रैली को पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे.
अरविंद केजरीवाल लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि पार्टी रविवार को भी एक बैठक करेगी जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
योगेंद्र यादव इस सवाल को भी टाल गए कि क्या उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ भी प्रत्याशी उतारेगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












