कॉमनवेल्थ घोटालाः एसीबी ने दर्ज की एफ़आईआर

अरविंद केजरीवाल
इमेज कैप्शन, दिल्ली में विधानसभा चुनावों के दौरान अरविंद केजीरवाल कॉमनवेल्थ घोटालों की फ़ाइल खोलने का वादा किया था.

दिल्ली के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिफ़ारिश पर कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान हुए कथित घोटालों के मामले में दिल्ली सरकारी की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने एफ़आईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.

दिल्ली के शहरी विकास मंत्री मनीष सिसौदिया ने बताया, "एसीबी को घोटालों की ग़हन जाँच करने के लिए कहा गया है."

सिसौदिया ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी एक ख़ास व्यक्ति के ख़िलाफ़ कार्रवाई करना नहीं है.

अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार निरोधी शाखा से खेलों के दौरान महंगी स्ट्रीट लाइट ख़रीदने के मामले में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा की गई अनियमितताओं की जाँच करने के लिए कहा था.

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान हुए कथित घोटालों के मामलों को फिर से खोल दिया है.

'कांग्रेस समर्थन वापस ले ले'

सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा ने 2010 में हुए कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान हुए घोटाले के मामले में एफ़आईआर दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है. हालाँकि एफ़आईआर में किन लोगों के नाम हैं यह जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है.

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि वे भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे भले ही कांग्रेस समर्थन वापस ले ले.

आम आदमी पार्टी दिल्ली में कांग्रेस के बाहरी समर्थन से सरकार चला रही है.

भारत के महालेखापरीक्षक ने 2011 में दिल्ली सरकार पर कॉमनवेल्थ खेलों की तैयारी के नाम पर कम से कम 18 करोड़ रुपये बर्बाद करने का आरोप लगाया था.

खेलों के बाद आयोजन समीति के चेयरमैन और कांग्रेस पार्टी के सांसद सुरेश कलमाड़ी को भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत निलंबित कर दिया गया था.

सुरेश कलमाड़ी के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं और वे दस महीने जेल में बिताने के बाद फ़िलहाल ज़मानत पर रिहा हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>