केजरीवाल ने की शीला के ख़िलाफ़ जाँच की पहल

शीला दीक्षित

इमेज स्रोत, AFP

दिल्ली की सरकार ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के ख़िलाफ़ जाँच की मांग की है.

मामला राजधानी दिल्ली में अनाधिकृत बस्तियों का है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार का नेतृत्व अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं.

केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान शीला दीक्षित के ख़िलाफ़ मामलों की जाँच का वादा किया था.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ दिल्ली सरकार ने अनाधिकृत बस्तियों को नियमित करने के मामले में कथित अनियमितता पर लोकायुक्त की सिफ़ारिश पर कार्रवाई करते हुए ऐसा किया है.

सिफ़ारिश

केजरीवाल

इमेज स्रोत, AFP

इस मुद्दे पर लोकायुक्त की रिपोर्ट आने के बाद राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री की सिफ़ारिश मांगी थी.

शीला दीक्षित के ख़िलाफ़ ये पहला मामला है, जिसकी जाँच के लिए दिल्ली की आप सरकार ने पहल की है.

वर्ष 2008 में दिल्ली की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अनाधिकृत बस्तियों को अस्थायी प्रमाणपत्र दिया था. जनवरी 2010 में भारतीय जनता पार्टी ने इसके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की.

वर्ष 2013 में लोकायुक्त ने इस मामले पर अपने फ़ैसले में शीला दीक्षित सरकार पर अभियोग लगाया और राष्ट्रपति को पत्र लिखा.

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>