राहुल को अमेठी में दिखाए गए काले झंडे

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, AFP

बुधवार को दो दिवसीय दौर पर अमेठी पहुँचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कई जगहों पर काले झंडे दिखाए गए.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अमेठी से गुजर रहे राहुल गांधी के वाहनों के क़ाफ़िले को लगभग सौ लोगों ने काले झंडे दिखाए और उनके ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की.

आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास अमेठी में राहुल गांधी को खुली चुनौती दे चुके हैं. इस बारे में राहुल गांधी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी बात नहीं करती, बल्कि काम करती है.

कुमार विश्वास ने ये कहते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा था कि वे यहां लोगों का 'दर्द साझा करने नहीं' बल्कि 'राजनीतिक पिकनिक मनाने' आते हैं.

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी अमेठी से सांसद हैं और कुमार विश्वास उनके ख़िलाफ़ यहां से चुनाव लड़ने का इरादा ज़ाहिर कर चुके हैं.

दावा काम का

अमेठी में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "जो मामले राज्य के अंतर्गत आते हैं, उन मामलो में, जैसे बिजली उसमें जैसा काम होना चाहिए वैसा काम नहीं हुआ है. लेकिन जो मामले केंद्र के अंतर्गत आते हैं, चाहे वो नेशनल हाईवे की बात हो, पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की बात हो, उसमें हम कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. यह हमारा घर है, हमारा परिवार है."

राहुल ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने अमेठी के लोगों, ख़ासतौर पर महिलाओं के लिए बहुत काम किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, राहुल गांधी अपने दो दिवसीय अमेठी दौरे में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा करेंगे. राहुल से पहले आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने अमेठी का दौरा किया था.

राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी अमेठी गई हैं.

कुमार विश्वास ने अमेठी से लोक सभा चुनाव लड़ने की बात कही है. हालांकि आम आदमी पार्टी ने उनके नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

कुमार विश्वास ने अमेठी की जनता से अपील करते हुए कहा था, "आपने बहुत युवराज जिताए हैं, बहुत महाराज जिताए हैं, बहुत महारानी जिताई हैं, एक बार एक नौकर को जिताएँ."

अमेठी में 12 जनवरी को हुई रैली के दौरान कुमार विश्वास के ख़िलाफ़ नारे लगाए थे और काले झंडे दिखाए गए थे. इससे पहले अमेठी जाते समय उनके काफ़िले पर पत्थरबाजी की गई और काले झंडे भी दिखाए गए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>