नीलगिरी का आदमखोर बाघ मारा गया

इमेज स्रोत, AFP
- Author, इमरान कुरैशी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के मशहूर हिल स्टेशन ऊटी में उत्पात मचाने वाला आदमखोर बाघ बुधवार को आख़िरकार शिकारियों के हाथ चढ़ गया और उसे मार गिराया गया है.
इस साल जनवरी के पहले पखवाड़े में दस दिन के भीतर तीन महिलाओं की जान लेने वाले इस आदमखोर बाघ की तलाश में वन-विभाग के 150 कर्मचारी हाथ में बंदूक लिए किसी शिकारी की तरह उसे तलाश कर रहे थे.
नीलगिरी ज़िला कलेक्टर कार्यालय के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया, ''कलेक्टर और वन विभाग के अधिकारी जंगल के भीतर है. बाघ गोली लगने के बाद मर गया है.''
उन्होंने बताया, ''बाघ के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. बाघ को बेहोश नहीं किया गया था.''
इस बाघ की दहशत का आलम ये था कि आसपास के गांवों में उसकी तलाश के लिए 65 कैमरे लगाए गए थे.
लोग शाम के वक्त घरों से बाहर निकलने से डरने लगे थे और आशंका को ध्यान में रखते हुए लगभग 45 स्कूलों में छुट्टी की घोषणा करनी पड़ी थी.

इमेज स्रोत, ANANT KRISHANAN
इस आदमखोर बाघ को तीन दिन पहले इलाके के कुडाची गांव में एक लड़के ने देखा था और बाद में यह बाघ वहां से भाग निकला था.

इमेज स्रोत, ANANTH KRISHANAN
इस बाघ के आतंक से क़रीब 12 हज़ार लोग प्रभावित हुए. यह इलाका ऊंटी से करीब 14 किमी की दूरी पर स्थित है.
कुंदसप्पी, तुमलाहट्टी और बत्तराकोम्बई कुछ और ऐसे इलाक़े थे जहां इस बाघ का आतंक था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












