भारत के बाघों को कुत्तों से ख़तरा?

रणथंभौर, बाघ

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, अनुराग शर्मा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

भारत में पहले से ही शिकारियों का निशाना बन रहे बाघों के सामने एक और नया ख़तरा पैदा हो गया है. बाघों को ख़तरा अब कुत्तों से भी है.

जी हां, कुत्तों से ही क्योंकि कुत्तों से फैलने वाला एक वाइरस, कैनाइन डिस्टेम्पर वाइरस, बाघों के लिए ख़तरा बन गया है.

बीते एक साल में कैनाइन डिस्टेम्पर वाइरस से कम से कम एक बाघ की मौत की पुष्टि हुई है. ये वाइरस टाइगर रिज़र्व के आसपास के इलाक़े में मिलने वाले आवारा कुत्तों की त्वचा में होता है. अगर बाघ इस इलाक़े में घूम रहे किसी कुत्ते पर हमला करे और अगर कुत्ता संक्रमित हो तो ये वाइरस बाघ में चला जाता है.

भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान यानी आईवीआरआई के निदेशक गया प्रसाद का कहना है कि केन्या के सेरेंगेती और मसाई मारा में 20% से 30% शेरों की मौत ऐसे ही एक वाइरस की वजह से हुई थी.

मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिज़र्व के फ़ील्ड डायरेक्टर आर एस मूर्ति कहते हैं, "हमने वेटनरी कॉलेज के साथ मिलकर बीमारी निगरानी परियोजना शुरू की है क्योंकि हमारे यहां एक बाघ की मौत संदिग्ध हालत में हुई थी. उसमें कीड़े काफ़ी ज़्यादा थे."

कुत्तों का टीकाकरण

बाघ, शिकार, कॉर्बेट

इमेज स्रोत, bbc

बाघों के अस्तित्व पर आए इस संकट के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) भी हरकत में आया है.

एनटीसीए ने हाल ही में राज्यों को टाइगर रिज़र्व के आसपास के इलाक़े में घूमने वाले पालतू या आवारा कुत्तों के टीकाकरण के निर्देश दिए हैं.

एनटीसीए के डायरेक्टर राजेश गोपाल ने बीबीसी से कहा, "पिछले जून से इस पर कार्रवाई चल रही है. टाइगर स्टेट्स को हम सलाह देते रहे हैं. वाइल्ड लाइफ़ इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया और इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट से मिलकर हिदायतें दी गई हैं. अभी तक एक ही बाघ की मौत सामने आई है जो कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से है."

दुनिया के क़रीब 3200 बाघों में से आधे से ज़्यादा भारत में हैं. बीमारियों और भूकंप जैसे प्राकृतिक कारणों की वजह से ही सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से कहा था कि वो एशियाई शेरों को मध्य प्रदेश के साथ भी बांटे.

आईवीआरआई भी इस वाइरस को गंभीर समस्या मानता है.

आईवीआरआई, बरेली

इमेज स्रोत, ivri

इमेज कैप्शन, एनटीसीए अब भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान के साथ मिलकर काम कर रहा है.

डॉक्टर गया प्रसाद ने कहा, "एक सैंपल हमारे पास दुधवा नेशनल पार्क से था और दूसरा सैंपल पश्चिम बंगाल से एक पांडा का था. दोनों में वाइरस पाया गया. ये वाइरस इतना ख़तरनाक है कि अगर ये वाइल्ड लाइफ़ रिज़र्व में अगर फैल जाए तो बाघों के संरक्षण पर गंभीर असर पड़ सकता है."

प्रसाद कहते हैं, "हमारा तो यही सुझाव है कि टाइगर रिज़र्व के आसपास जितने कुत्ते घूम रहे हैं उन्हें टीके लगाए जाएं. वो अगर इम्यून हैं तो बीमारी नहीं फैला पाएंगे. चिड़ियाघरों में टीकाकरण किया जा सकता है."

सिमटते जंगल

समस्या सिर्फ़ यहीं तक नहीं है. जंगल सिमट रहे हैं और ऐसे में बाघों के सामने शिकार की समस्या भी खड़ी हो रही है.

डॉक्टर प्रसाद कहते हैं, "बाघों को जब जंगल में कुछ खाने को नहीं मिलता तो वो बाहर निकलते हैं और कुत्ते मिले तो उन्हें भी मार देते हैं."

बाघों में संक्रमण फैलने के बाद उनका इलाज बहुत मुश्किल है.

डॉक्टर प्रसाद के मुताबिक़ ये वाइरस बाघों के नर्वस सिस्टम पर असर डालता है. वो कहते हैं, "बाघ कई बार रास्ता भूल जाते हैं, जंगल में जाने की जगह खेतों में चले जाते हैं. भटक जाते हैं."

तो क्या बाघों के आदमख़ोर होने के पीछे ये वाइरस भी वजह हो सकता है?

डॉक्टर प्रसाद कहते हैं कि ये भी एक वजह हो सकती है. वो कहते हैं, "मेरे पास कोई सबूत नहीं है लेकिन दिमाग़ में जो बदलाव होते हैं उनकी वजह से भी हो सकता है कि वो जंगल से निकलकर गांवों की ओर चल पड़े."

वजह चाहे जो हो लेकिन इतना साफ़ है कि अगर जल्दी ही बाघों को बचाने के लिए क़दम नहीं उठाए गए तो उनके अस्तित्व पर सवालिया निशान लग सकता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>