एक बाघ को तलाश रहे हैं 150 शिकारी

इमेज स्रोत, AFP
- Author, इमरान कुरैशी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
दक्षिणी भारत के मशहूर पर्वतीय स्थल ऊंटी में जंगल से सटे चाय बागान में एक नरभक्षी बाघ को पकड़ने का सघन अभियान चलाया जा रहा है.
नीलगिरी के ज़िला कलेक्टर पी शंकर के अनुसार, इस <link type="page"><caption> नरभक्षी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/12/131204_mysore_meneater_tiger_pk.shtml" platform="highweb"/></link> ने पिछले कई दिनों से इतना आतंक मचा रखा है कि उसे पकड़ने के लिए इलाक़े के चप्पे-चप्पे में 45 कैमरे और 150 बंदूकधारी लगाए गए हैं. इस नरभक्षी बाघ के आतंक से क़रीब 12 हज़ार लोग प्रभावित हुए हैं.
यह इलाक़ा है डोड्डाबेट्टा जो ऊंटी से करीब 14 किमी की दूरी पर स्थित है. कुंदसप्पी, तुमलाहट्टी और बत्तराकोम्बई कुछ और ऐसे इलाक़े हैं जहां नरभक्षी का आतंक है.
इन इलाक़ों में कर्फ़्यू जैसे हालात बने हुए हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि वे ख़ासकर शाम को अकेले बाहर ना निकलें. इससे इलाक़े के करीब 45 स्कूल भी प्रभावित हुए हैं.
स्कूल बंद रहेंगे
ज़िला कलेक्टर ने बताया है कि यहां के स्कूल तब तक बंद रहेंगे जब तक कि नरभक्षी बाघ पकड़ा नहीं जाता.








