...जब बाघ ने किया हमला

ऑस्ट्रेलिया के एक चिड़ियाघर में जानवरों की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति पर बाघ ने अचानक कर दिया हमला. देखिए ये तस्वीरें.

सनशाइन कोस्ट चिड़ियाघर
इमेज कैप्शन, तारीख़ 26 नवम्बर, जगह ऑस्ट्रेलिया का सनशाइन कोस्ट. चिड़ियाघर में जानवरों की देखभाल करने वाले डेव स्टाइल्स को अंदाज़ा नहीं था कि थोड़ी देर पहले जिस बाघ को उन्होंने गले लगाया था, वहीं बाघ उन पर हमला करने वाला है. (एपी फोटो/जोहाना)
सनशाइन कोस्ट चिड़ियाघर
इमेज कैप्शन, बाघ ने डेव को इस तरह दबोचा कि उनके सिर और कंधे बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए. डेव को आई चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें फौरन हवाई एंबुलेंस से सर्जरी के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा. (एपी फोटो/जोहाना)
सनशाइन कोस्ट चिड़ियाघर
इमेज कैप्शन, तस्वीर में दिखाई दे रहा बाघ सुमात्रा मूल का है. बाघ ने डेव पर अचानक हमला बोला और उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला. तभी एक साथी ने बीच में आकर डेव की जान बचाई. (एपी फोटो/जोहाना)
सनशाइन कोस्ट चिड़ियाघर
इमेज कैप्शन, ये सभी तस्वीरें 26 नवंबर की हैं और घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आम लोगों के लिए इन्हें दो दिन बाद जारी किया गया. (एपी फोटो/जोहाना)
सनशाइन कोस्ट चिड़ियाघर
इमेज कैप्शन, डेव भले ही अभी तक अस्पताल में हों लेकिन राहत की बात ये है कि उनकी हालत अब बेहतर है. (एपी फोटो/जोहाना)