अफ़्रीकी महिलाओं से अभद्र व्यवहार: केस दर्ज

दिल्ली, क़ानून मंत्री, सोमनाथ भारती

इमेज स्रोत, PTI

दिल्ली पुलिस ने अदालत के आदेश पर अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ युगांडा की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार के लिए एफआईआर दर्ज की है, समाचार एजेंसी पीटीआई ने ये ख़बर दी है.

युगांडा की कुछ महिलाओं ने छेड़छाड़ और धमकाने के आरोप लगाए थे. अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया था कि वो इन महिलाओं के घर में जबरन घुसने के मामले में एफ़आईआर दर्ज करे.

अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वो उपद्रव मचाने, अनाधिकार प्रवेश और धमकाने जैसी धाराओं में केस दर्ज करे.

दिल्ली के क़ानून मंत्री सोमनाथ भारती ने पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस से दक्षिणी दिल्ली के एक घर पर ये कहकर छापा मारने की मांग की थी कि वहां वेश्यावृत्ति और नशीली दवाओं का धंधा होता है.

सोमनाथ भारती ने कहा था कि दक्षिण दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन इलाक़े में लोग कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलने की शिकायत उनसे कई दिनों से कर रहे हैं. गुरुवार देर रात भी शिकायत मिलने के बाद वे अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे थे और उनके अनुसार उन्होंने कुछ ग़लत होते देखा.

भारती के अनुसार उनके बार-बार कहने के बाद भी दिल्ली पुलिस ने लोगों की तलाशी नहीं ली और उन्हें जाने दिया.

'सोमनाथ भारती ने सफ़ाई दी है'

संजय सिंह, आशुतोष, कुमार विश्वास

इमेज स्रोत, PTI

हालांकि पुलिस ने सोमनाथ भारती के कहने पर छापा तो नहीं मारा लेकिन बाद में उस घर में रहने वाली महिलाओं और दूसरे अफ़्रीकी मूल के उनके कई साथियों ने ये आरोप लगाया कि मंत्री के साथियों ने औरतों के साथ अभद्र व्यवहार किया है.

दिल्ली के क़ानून मंत्री ने इन आरोपों से इनकार किया है. आम आदमी पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने अदालत के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "न्यायालय का क्या आदेश हुआ है वो अभी हमको प्राप्त नहीं हुआ है. आदेश की कॉपी आने के बाद पार्टी अपनी प्रतिक्रिया देगी."

संजय सिंह ने कहा कि सोमनाथ भारती की बात पर यक़ीन नहीं करने की कोई वजह नहीं है.

उन्होंने कहा, "सोमनाथ भारती बार-बार इस चीज़ पर सफ़ाई दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी के साथ अभद्रता नहीं की. पहुंचते ही एसएचओ को सूचना दी, पुलिस को सूचना दी. वो बार-बार इस बात को कह रहे हैं. इस बात को न मानने का क्या कारण हो सकता है."

'भारत में बुरा व्यवहार'

लेकिन विदेशी नागरिकों के साथ हो रहे इस तरह के व्यवहार की वजह से मामला पेचीदा होता जा रहा है. इस मामले पर शनिवार को 20 से ज़्यादा अफ्रीकी देशों के राजनयिकों और भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक भी हुई.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्विटर पर कहा, "भारत ने अफ़्रीकी राजदूतों को भरोसा दिलाया कि युगांडा के नागरिकों के साथ हुई घटना निंदनीय है और भारत इसका समर्थन नहीं करता."

भारत सरकार ने अफ्रीकी नागरिकों के लिए विशेष हॉट लाइन की व्यवस्था भी की है जिस पर वहां का कोई भी नागरिक शिकायत दर्ज करवा सकता है. दिल्ली में जंतर-मंतर पर रविवार को इसी मामले को लेकर एक धरना प्रदर्शन हुआ जहां ये मांग की गई कि इस तरह के मामलों से सख़्ती से निपटा जाए.

दिल्ली में रह रहे नाइजीरिया के एक नागरिक जैसन ने बीबीसी से कहा कि अफ़्रीकी लोगों को यहां बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. और जो घटना महिलाओं के साथ हुई वो इस तरह का पहला मामला नहीं था.

जैसन ने बीबीसी से कहा, "जब वो अफ़्रीकी लोगों को देखते हैं तो इस तरह का व्यवहार करते हैं कि जैसे कि अफ़्रीकी लोग उनसे बहुत निम्न स्तर के लोग हैं. ऐसा लगता है कि जैसे वो नहीं चाहते हैं कि हम यहां रहें. कल ही जब मैं जंतर-मंतर जा रहा था एक व्यक्ति ने मुझे आवाज़ दी वो मुझे जानता भी नहीं था, मैं कभी उससे नहीं मिला था लेकिन वो मुझे पीछे से लात मार रहा था."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>