'आप' की सरकार दिल्ली पुलिस के ख़िलाफ़ अड़ी

इमेज स्रोत, AP
दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और दिल्ली पुलिस के बीच चल रही तनातनी शुक्रवार को और गहरा गई है. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस वार्ता की और दिल्ली पुलिस के तीन एसएचओ और एक एसीपी को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे.
मनीष सिसोदिया ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, "सेक्स रैकेट के ख़िलाफ़ पुलिस ने कार्रवाई नहीं कि जिस वजह से मंत्री को स्वयं जाना पड़ा."
सिसोदिया ने पत्रकारों से कहा, "उपराज्यपाल नज़ीब जंग के घर पर मुलाकात हुई है. उन्होंने मामले की जांच का भरोसा दिया है. पुलिसवालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए और जाँच पूरी होने तक वे निलंबित होने चाहिए."
<link type="page"><caption> हम दिल्ली पुलिस को चेतावनी देते हैं: केजरीवाल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/01/140116_aap_delhipolice_ia.shtml" platform="highweb"/></link>
गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में अपने दो मंत्रियों सोमनाथ भारती और राखी बिड़ला के साथ प्रेस कॉंफ़्रेस करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली पुलिस राज्य में अपराध को रोकने में उनकी सरकार के साथ सहयोग नहीं कर रही है.
केजरीवाल के आरोप के जबाव में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने प्रेस वार्ता कर कहा था कि पुलिस लोगों को सुरक्षा देने में पूरी तरह सक्षम है.
मीडिया की भूमिका

इमेज स्रोत, AP
सोमनाथ भारती के अपने साथ मीडिया को भी लेकर जाने के सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि उनका मक़सद ये था कि जो हो रहा है उसे सामने लाया जाए.
हालाँकि मनीष सिसोदिया डेनमार्क की बलात्कार पीड़िता का नाम लेने के मामले में सोमनाथ भारती पर कार्रवाई करने के सवाल पर खामोश रहे. उन्होंने सिर्फ़ इतना ही कहा कि सोमनाथ इस विषय पर माफ़ी माँग चुके हैं.
मंत्रियों के सड़क पर उतरने और पुलिस के काम में हस्तक्षेप के सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि वे दफ़्तर में बैठकर सरकार चलाने नहीं आए हैं, वे दिल्ली की जनता से जुड़े हर मुद्दे पर कार्रवाई करेंगे भले ही वह पुलिस से जुड़े हों.
<link type="page"><caption> दिल्ली का जादू क्या देश के सिर पर बोलेगा?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/01/140107_aap_analysis_pramod_joshi_rd.shtml" platform="highweb"/></link>
दिल्ली सरकार के क़ानून मंत्री सोमनाथ भारती और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के बीच कथित 'सेक्स रैकेट' के भंडाफोड़ को लेकर हुई सार्वजनिक नोकझोंक के मामले पर आम आदमी पार्टी के नेता गृहमंत्री से मिलेंगे.
पार्टी नेताओं ने दिल्ली के उप राज्यपाल नज़ीब जंग से मुलाक़ात कर पुलिस की शिकायत की है.
कड़ा रूख
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस के ख़िलाफ़ कड़ा रुख अख़्तियार किया है और मंत्री से उलझने वाले अधिकारियों के निलंबन की माँग भी की है.
क़ानून मंत्री और पुलिस अधिकारी के बीच हुई नोकझोंक के मामले को स्थानीय मीडिया ने भी उठाया है. इस पर शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में दिल्ली के शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मनीष सिसौदिया ने कहा कि मीडिया को पुलिस का पक्ष नहीं लेना चाहिए.
गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली पुलिस नागरिकों को सुरक्षा के देने के मामले में नाकाम साबित हो रही है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












