'आप' के छह ख़ुफ़िया हथियार

    • Author, वर्तिका
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जनता से स्टिंग करने का आह्वान करने के बाद दिल्ली में जासूसी के लिए प्रयोग होने वाले गैजेट्स की बिक्री बढ़ गई है.

बीबीसी ने पता किया कि दिल्ली में जासूसी के लिए लोगों के बीच कौन से छह गैजेट्स सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं.

पेन कैमरा

जासूसी कैमरा
इमेज कैप्शन, पैन कैमरा जासूसी के लिए पहली पसंद बना हुआ है.

पेन कैमरा <link type="page"><caption> जासूसी के लिए</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/11/131122_aam_admi_party_sting_operation_dil.shtml" platform="highweb"/></link> पहली पसंद बना हुआ है. इसमें लगा एक छोटा सा कैमरा आसानी से नज़र भी नहीं आता है और स्टिंग करने वाला व्यक्ति बड़ी ही सफ़ाई से इसे अपनी जेब में लगा कर किसी से भी मिलने जा सकता है.

इसमें वीडियो के साथ आवाज़ भी रिकॉर्ड हो सकती है. पेन कैमरा की क़ीमत एक हज़ार से पांच हज़ार के बीच होती है. इसकी क़ीमत इस बात से निर्धारित होती है कि उसमें लगे कैमरे के लेंस कितने तेज़ हैं. ख़ूबसूरत से दिखने वाले इस पेन कैमरे में ख़तरनाक राज़ क़ैद हो सकते हैं.

बटन कैमरा

जासूसी कैमरा
इमेज कैप्शन, बटन कैमरा जासूसी का सस्ता और असरदार हथियार है.

पेन कैमरा के बाद बटन में लगा हुआ कैमरा भी <link type="page"><caption> स्टिंग करने के</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/12/131203_aap_spy_camera_ra.shtml" platform="highweb"/></link> नए-नए शौक़ीनों के बीच ख़ासा लोकप्रिय है. यह जासूसी का सस्ता और असरदार हथियार है.

ऐसे लोग इस कैमरे को अधिक ख़रीद रहे हैं जिन्हें एक या दो बार ही किसी की <link type="page"><caption> जासूसी करनी है</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/10/131025_us_spying_germany_sm.shtml" platform="highweb"/></link> या बहुत देर रिकॉर्डिंग नहीं करनी है. यह कैमरा शर्ट में लगे किसी भी मामूली बटन की तरह ही दिखता है. इसमें रिकॉर्ड करने के लिए छोटा सा प्लास्टिक का टुकड़ा जुड़ा होता है जो शर्ट के कपड़े के अंदर की ओर छिप जाता है. इसके शुरूआती मॉडल की क़ीमत एक से दो हज़ार रुपए के बीच है.

घड़ी कैमरा

जासूसी कैमरा
इमेज कैप्शन, इस घड़ी के डायल में कैमरा लगा है.

सामान्य सी दिखने वाली इस घड़ी को देख कर शायद ही कोई यक़ीन करे कि इसमें कोई कैमरा छिपा हो सकता है. इसमें लगे कैमरे को देखने के लिए माइक्रोस्कोप का प्रयोग करना पड़ सकता है. इस घड़ी के डायल में कैमरा लगा है.

इसकी ख़ास बात यह है कि इस जासूसी कैमरे को पहन कर कहीं भी आसानी से जाया जा सकता है. यह न सिर्फ़ वीडियो क़ैद कर लेता है बल्कि आवाज़ भी इसमें रिकॉर्ड हो जाती है. इस कैमरे की क़ीमत तीन हज़ार से लेकर 12 हज़ार तक के बीच है.

की रिंग कैमरा

जासूसी कैमरा
इमेज कैप्शन, जेब या पर्स में रखने के बाद भी यह आवाज़ बहुत स्पष्ट रिकॉर्ड कर सकता है

बेहद हल्के और अपने साथ रखने में आसान इस कैमरे की ख़ासियत यह है कि स्टिंग करने वाला इसे जिस भी व्यक्ति को उपहार स्वरुप दे देगा वह उसकी चाबी के साथ लगा रहेगा.

चाबियाँ ऐसी चीज़ होती हैं जो अधिकतर लोग हमेशा अपने साथ रखते हैं. यह कैमरा भी आवाज़ और वीडियो दोनों ही रिकॉर्ड कर सकता है. इसकी विशेषता यह है कि जेब या पर्स में रखने के बाद भी यह आवाज़ बहुत स्पष्ट रिकॉर्ड कर सकता है. यह कैमरा अधिक महंगा भी नहीं है. इसके क़ीमत है एक से तीन हज़ार रूपए के बीच.

गॉगल्स कैमरा

जासूसी कैमरा
इमेज कैप्शन, चश्में में दोनों लैंसों के बीचों बीच कैमरा लगा है.

अगली बार अगर कोई आपसे चश्मा पहन कर बात करे तो आप सतर्क रहें. हो सकता है कि कोई आपकी जानकारी के बिना आपकी रिकॉर्डिंग कर रहा हो. चश्में में लगे कैमरे के तीन तरह के मॉडल बाज़ार में हैं.

पहले मॉडल में कैमरा दोनों लेंसों के बीचों बीच लगा होता है. जैसा कि तस्वीर में दिखाए गए कैमरे में है. दूसरी तरह के चश्में में कैमरा लेंस के बग़ल में बनी डिज़ाइन के बीच कहीं छिपा हो सकता है.

तीसरी तरह के कैमरे में लेंस की तरफ़ से कान पर जाने हिस्से में भी कैमरा होता है जो गर्दन मोड़ने पर टारगेट की तस्वीर लेता है और बाक़ी समय आवाज़ रिकॉर्ड करता है.

बैग कैमरा

जासूसी कैमरा
इमेज कैप्शन, बैग कैमरे की कीमत लैंस और रिकॉर्डर की गुणवत्ता और इसे लगाने की सफाई पर निर्भर करती है.

इस तरह के कैमरे के कई मॉडल बाज़ार में उपलब्ध हैं. जासूसी कैमरे बेचने वाले लोगों का कहना है कि वह लोगों की माँग के अनुसार किसी भी चीज़ में जासूसी कैमरा फ़िट कर सकते हैं.

चाहे वह कपड़े रखने का बैग हो, लेडीज़ पर्स हो या फिर पुरुषों द्वारा दफ्तर ले जाने वाला छोटा सा पर्स ही क्यों न हो. जासूसी कैमरे बेचने वाले लोगों का कहना है कि लोग अगर उनके पास उपलब्ध किसी चीज़ से अलग अपनी पसंद की चीज़ में जासूसी के लिए प्रयोग होने वाले कैमरा फ़िट करवाना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें अलग से पैसे देने होते हैं. बैग कैमरे की क़ीमत लेंस और रिकॉर्डर की गुणवत्ता और इसे लगाने की सफ़ाई पर निर्भर करती है.

इन सभी गैजेट्स के अलावा भी जासूसी के लिए कई और हाई एंड गैजेट्स आते हैं लेकिन उनके लिए सरकार से विशेष मंज़ूरी लेनी होती है. अगर आप भी किसी स्टिंग पर निकलने की सोच रहे हैं तो ध्यान रखिएगा, स्टिंग का शौक़ कहीं आपको ही किसी क़ानूनी परेशानी में न डाल दे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)