काम करने से मना किया तो दो के काटे हाथ

उड़ीसा में हुई दिल दहलाने वाली घटना
इमेज कैप्शन, उड़ीसा में हुई दिल दहलाने वाली घटना
    • Author, संदीप साहू
    • पदनाम, भुवनेश्वर से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

उड़ीसा के कालाहांडी ज़िले की एक दिल दहला देने घटना में मज़दूरों की दलाली करने वाले ठेकेदारों ने पड़ोस के राज्य छत्तीसगढ़ में जाकर काम करने से इंकार करने पर दो मज़दूरों के हाथ काट दिए.

मोबाइल पर सामुदायिक रेडियो शुरू करने वाली संस्था <link type="page"><caption> सीजीनेट स्वर</caption><url href="http://cgnetswara.org/index.php?id=27592" platform="highweb"/></link> से मिली जानकारी के मुताबिक जयपटना इलाके के नुआपाड़ा गाँव के रहने वाले दोनों मज़दूर नीलाम्बर धांगडा माझी और पिआलू धांगड़ा माझी, इस समय भवानीपटना के ज़िला मुख्यालय अस्पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.

इस घटना की पुष्टि करते हुए कालाहांडी के पुलिस अधीक्षक सार्थक सारंगी ने बीबीसी को बताया कि मज़दूरों के दलाल फ़रार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया है.

गंभीर रूप से घायल इन दोनों मज़दूरों ने पुलिस को जो बयान दिए हैं उसके मुताबिक नुआपाड़ा ज़िले के दो दलाल परमे राउत और केला राउत ने उन्हें और उन्हीं के इलाक़े के दस दूसरे मज़दूरों को फ़सल की कटाई के बाद आंध्र प्रदेश में जाकर काम करने के लिए 10 से 15 हजार रुपए बतौर पेशगी दिए थे.

<link type="page"><caption> पढें: जहाँ काम खोजने आए मजदूर होते हैं अगवा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/06/130617_forced_labour_abducted_vr.shtml" platform="highweb"/></link>

दलालों की मनमानी

उन्होंने बताया कि कटाई पूरी होने से पहले ही रविवार को दोनों दलाल अचानक उनके गांवो में पहुंचे और उन्हें ज़बरदस्ती एक जीप में डालकर ले गए.

रास्ते में जब मज़दूरों को पता चला कि उन्हें आंध्र प्रदेश के बजाए छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा है, तो उन्होंने इसका विरोध किया, लेकिन दलालों ने उनकी एक न सुनी.

रायपुर जाते समय सीनापाली के पास एक जगह शौच के लिए गाड़ी रुकी तो उसमें सवार 12 मज़दूरों में से 10 मजदूर वहां से भाग खड़े हुए, लेकिन नीलाम्बर और पिआलू भाग नहीं पाए.

बाकी मज़दूरों के भाग जाने से नाराज़ दलाल नीलाम्बर और पिआलू से दो लाख रुपए की मांग करने लगे जो उन्होंने बतौर पेशगी सभी मजदूरों को दिए थे. ऐसे में उन्होंने इतनी बड़ी रकम देने में अपनी असमर्थता ज़ाहिर की.

<link type="page"><caption> पढें: इनके पास न तो संगठन है, न अभिव्यक्ति </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/11/131107_domestic_violence_ravikant_sk.shtml" platform="highweb"/></link>

जारी है बर्बरता

इसके बाद दलालों ने उनके दाहिने हाथ की हथेली यह कहते हुए काट दी कि "अगर तुम हमारे लिए काम नहीं करोगे, तो हम तुम्हें किसी के लिए काम करने के लायक नहीं छोड़ेंगे."

इस बर्बर काण्ड ने एक बार फिर प्रवासी मज़दूरों के साथ हो रही ज़्यादतियों को उजागर किया है.

हर वर्ष कालाहांडी, नवापाड़ा और बोलांगीर ज़िलों से लाखों लोग पडोसी राज्य आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ईंट भट्ठियों में काम करने जाते है.

मजदूरों के उत्पीड़न की खबरें अकसर मीडिया में रहती हैं
इमेज कैप्शन, मजदूरों के उत्पीड़न की खबरें अकसर मीडिया में रहती हैं

उन राज्यों में मज़दूरों के उत्पीड़न के किस्से आये दिन अख़बारों कि सुर्खियों में आते हैं.

अंतरराज्य मज़दूरों के हित के लिए पिछले एक दशक से काम कर रहे उमी डेनियल ने बीबीसी से कहा कि मज़दूरों के उत्पीड़न के सैंकड़ों किस्से हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब इस तरह कि बर्बरता देखी है.

'ऐड द एक्शन' के लिए काम करने वाले उमी डेनियल इस तरह के पलायन को 'ह्यूमन ट्रैफिकिंग' बताते है.'

हर साल सर्दियों में कालाहांडी, बलांगीर और नुआपाड़ा ज़िलों से एक से डेढ़ लाख लोग के साथ आंध्र प्रदेश और दूसरे दक्षिणी प्रदेशों के ईंट के भट्ठों में काम करने के लिए जाते हैं.

वर्ष 1979 में ओडिशा में पारित 'इंटर स्टेट माइग्रेंट वर्कमेन एक्ट' के बावज़ूद इन राज्यों में उनका उत्पीड़न होने आम बात है.'

बोलांगीर ज़िले के कांटाबांजी - जहाँ से सबसे अधिक लोग बाहर के प्रदेशों के लिए रवाना होते हैं -वहां पिछले दो दशक से अंतरराज्यीय मज़दूरों के हितों की रक्षा के लिए काम कर रहे वकील विष्णु प्रसाद शर्मा के अनुसार इन ज़िलों से पलायन करने वाले मज़दूरों की संख्या ढाई से तीन लाख है.

"आश्चर्य की बात है कि लगभग 100 करोड़ के इस सालाना व्यापार में पैसे की कोई लिखा पढ़ी नहीं होती. सब कुछ बातों में तय होता है. इस लिए कई बार मज़दूरों को न्याय नहीं मिल पाता."

सरकारी नियमों के अनुसार न केवल मज़दूरों का, बल्कि दलालों का भी पंजीकरण लाजमी है. लेकिन शर्मा के अनुसार 90 प्रतिशत से अधिक कारोबार करने वालों का पंजीकरण नहीं है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>