मुसाफ़िर मज़दूरों की ज़िंदगी

मज़दूरों की रिहाइश और उनके काम करने की जगह में जो फ़ासला होता है, वे रोज़ उसे तय करते हैं लेकिन इस सफ़र के कई पहलू हैं, तस्वीरों में देखिए...

दि कार पूलर्स नंबर 01, एलेज़ांड्रो कार्टागेना
इमेज कैप्शन, ये तस्वीरें मैक्सिको सिटी से होकर गुजरने वाले मॉन्टेरी हाईवे नंबर 85 पर मौजूद एक पुल के ऊपर से ली गई हैं. फ़ोटोग्राफ़र एलेज़ांड्रो कार्टागेना ने पुल के नीचे की सड़क से होकर गुज़रने वाले मुसाफिरों की कईतस्वीरें ली हैं.
दि कार पूलर्स नंबर 01, एलेज़ांड्रो कार्टागेना
इमेज कैप्शन, एलेज़ांड्रो कार्टागेना ने अपने इस फोटो प्रोजेक्ट का नाम रखा है 'दि कार पूलर्स.' इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से मैक्सिको की राजधानी के एक धनाढ्य इलाके सैन पेड्रो गारज़ा गार्सिया की ओर जाने वाली ढुलाई गाड़ियों में चढ़कर मजदूर अपने काम पर जाते हैं.
दि कार पूलर्स नंबर 01, एलेज़ांड्रो कार्टागेना
इमेज कैप्शन, एलेज़ांड्रो कार्टागेना के काम से ये पता चलता है कि मॉन्टेरी हाईवे के आस पास फैलते उपनगरीय इलाकों में ज़िंदगी और वहाँ रहने वाले लोगों के तौर तरीके किस तरह बदले हैं.
दि कार पूलर्स नंबर 01, एलेज़ांड्रो कार्टागेना
इमेज कैप्शन, कार्टागेना कहते हैं, "ये तस्वीरें मेक्सिको के विकास के कई चेहरों को दिखाती हैं. ये उपनगरीय इलाके मुख्य शहरी केंद्रों से दूर हटकर बसाए जाते हैं."
दि कार पूलर्स नंबर 01, एलेज़ांड्रो कार्टागेना
इमेज कैप्शन, एलेज़ांड्रो कार्टागेना के मुताबिक इस दूरी को तय करने में मज़दूरों को बहुत वक्त लगता है और इससे ईंधन की खपत में भी इज़ाफ़ा होता है.
दि कार पूलर्स नंबर 01, एलेज़ांड्रो कार्टागेना
इमेज कैप्शन, एलेज़ांड्रो कार्टागेना की तस्वीरें मजदूर मुसाफ़िरों के सफ़र की कुछ झलकियाँ दिखाती हैं. उनकी रोज़मर्रा की जिंदगी में झांकने का एक मौका भी देती हैं.
दि कार पूलर्स नंबर 01, एलेज़ांड्रो कार्टागेना
इमेज कैप्शन, तस्वीरों में दिखाए गए चेहरे बहुत कुछ कहते हुए मालूम देते हैं. कई बार तो उनके पास उनके काम के औज़ार होते हैं और कई बार वे यूँ ही वक्त गुजारते हुए लगते हैं.
दि कार पूलर्स नंबर 01, एलेज़ांड्रो कार्टागेना
इमेज कैप्शन, एलेज़ांड्रो कार्टागेना खुद डोमिनिकन रिपब्लिक के रहने वाले हैं लेकिन उनकी ज़िंदगी और कामकाज मॉन्टेरी हाईवे के इर्द गिर्द घूमती है. उनकी तस्वीरों में शहर, समाज और पर्यावरण जैसे मुद्दों की झलक देखी जा सकती है.
दि कार पूलर्स नंबर 01, एलेज़ांड्रो कार्टागेना
इमेज कैप्शन, अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में इन दिनों 'दि कार पूलर्स' नाम से ये फोटो प्रदर्शनी चल रही है. ये प्रदर्शनी 31 जनवरी तक चलनी है. सभी तस्वीरेंः © एलेज़ांड्रो कार्टागेना, 'दि कार पूलर्स.'