केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई, दलों में तू-तू मैं-मैं

आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान स्टेज के पास खड़े एक शख़्स ने अरविंद केजरीवाल और दूसरे नेताओं पर स्याही फेंकी और आरोप लगाया कि वे लोग अन्ना हज़ारे के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं.
कमरे से बाहर ले जाए जाने से पहले अपना नाम नचिकेता बताने वाले इस शख़्स ने नारेबाज़ी की. नेहरू जैकेट और कुर्ता पहले इस व्यक्ति ने चिल्लाते हुए कहा, ‘’मैंने यह विरोध के लिए किया है. इन लोगों ने जनलोकपाल आंदोलन को धोखा दिया है. अन्ना मेरे गुरु हैं और मैं रालेगण सिद्धी से आया हूं.’’
आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल जनलोकपाल आंदोलन के दौरान अन्ना हज़ारे के निकट सहयोगी रहे हैं. मगर बाद में राजनीति में आने के केजरीवाल के फ़ैसले को लेकर दोनों में मतभेद हो गए थे और केजरीवाल अन्ना हज़ारे से अलग हो गए थे.
केजरीवाल ने यह प्रेस कॉन्फ़्रेंस जल्दबाज़ी में बुलाई थी ताकि वे अन्ना हज़ारे के उस ख़त का जवाब दे सकें जिसमें उन्होंने पूछा है कि क्या जनलोकपाल आंदोलन के दौरान इकट्ठा हुए पैसे का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी के दिल्ली चुनाव अभियान में हो रहा है?
केजरीवाल ने पत्रकारों को बताया, ‘’मुझे पिछली रात अन्ना हज़ारे की तरफ़ से एक ख़त मिला. उन्होंने लिखा है कि उन्हें मेरे बारे में कई लोगों से शिकायतें मिली हैं. आंदोलन के लिए रखे गए 23 लाख रुपए आंदोलन पर ही ख़र्च हुए हैं. हमने उसमें से चुनाव प्रचार के लिए एक पैसा भी खर्च नहीं किया है.’’
इस बारे में जब प्रशांत भूषण बोल रहे थे तभी स्याही फेंकी गई, जो अरविंद केजरीवाल के गाल पर और माइक पर गिरी. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को रोक दिया गया.
एक-दूसरे पर आरोप

आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास का आरोप था, ''यह सब भाजपा ने किया है क्योंकि उनकी पार्टी की लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है.''
कुमार विश्वास ने स्याही फेंकने के लिए पकड़े गए शख़्स को अहमदनगर ज़िले से भाजपा का नेता बताया है.
इस मामले पर भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी का कहना था, ''मुझे ताज्जुब है. मैं इस तरह की कार्रवाई की निंदा करती हूं. मैंने सुना है कि केजरीवाल ने आज सुबह फोन पर किसी से कहा था कि मोदी वेव चली हुई है, कुछ करना होगा. इसलिए इस घटना के भीतर झांकने की ज़रूरत है.''
जबकि भाजपा नेता वीके मल्होत्रा के मुताबिक़, ''कांग्रेस पार्टी कांग्रेस विरोधी वोट तोड़ने की कोशिश कर रही है और केजरीवाल इसमें उनकी मदद कर रहे हैं. हम किसी के भी ऊपर स्याही फेंकने की निंदा करते हैं. यह नहीं होना चाहिए.’’
कांग्रेस नेता हारुन यूसुफ़ का कहना था, ''वे (अरविंद केजरीवाल) इस तरह की गतिविधियां आयोजित कराने में सक्षम हैं. वे इसलिए करा रहे हैं ताकि सस्ती लोकप्रियता हासिल कर सकें और कांग्रेस को बदनाम किया जा सके. यह पब्लिसिटी स्टंट है.’’
आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने इस घटना की जांच की मांग की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












