रुपया बेहाल, सेंसेक्स साढ़े छह सौ अंक गिरा

डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में गिरावट लगातार जारी है.मंगलवार को मुद्रा बाजार में एक डॉलर की कीमत 68 रुपए से ज्यादा की हो गई और इसका असर विदेशी मुद्रा की भारी बिकवाली के रूप में देखने को मिला.
वहीं शेयर सूचकांक 3.45 फीसदी या 651.47 अंकों की गिरावट के बाद 18,234.66 पर बंद हो गया. एक वक्त तो सूचकांक ने दिन के सबसे निचले स्तर 18,166.17 को छू लिया.
16 अगस्त को 769 अंकों की गिरावट के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
भारी बिकवाली और रुपए के कमजोर पड़ने को सीरिया संकट के बढ़ने के असर के तौर पर देखा जा रहा है.
<link type="page"><caption> रुपया भाग रहा 70 की ओर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/08/130828_rupee_record_low_dp.shtml" platform="highweb"/></link>
भारी बिकवाली
शेयर कारोबारियों का कहना है कि 'स्टैंडर्ड एंड पुअर' की ओर से भारत की साख को कमतर आँकने की खबरों ने चौतरफा बिकवाली के माहौल को और हवा दी.
पिछले पाँच दिनों में यह शेयर बाजार की पहली गिरावट दर्ज की गई है. इतना ही नहीं, पिछले एक पखवाड़े में इतनी बड़ी गिरावट नहीं देखी गई थी.
शेयर बाजार में छाए मातम के माहौल के बीच निवेशकों को 1.63 लाख रुपए का चूना लगा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार करने वाली 1,500 कंपनियों के शेयरों को घाटा उठाना पड़ा.
<link type="page"><caption> मजबूत हुआ बाजार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/08/130822_stock_rise_even_rupee_falls_dil.shtml" platform="highweb"/></link>
पिछले चार कारोबारी सत्रों में उछाल दर्ज करने के बाद मंगलवार के कारोबारी सत्र के पूरे होने के समय सेंसेक्स भी तकरीबन 652 अंकों से धड़ाम से गिर गया.

हालांकि शुरुआत में सेंसेक्स में उछाल दर्ज किया गया था लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और एचडीएफसी के शेयर कीमतों में गिरावट सेंसेक्स को ले डूबी.
<link type="page"><caption> गिरावट का दौर जारी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/08/130819_sensex_rupee_aa.shtml" platform="highweb"/></link>
सेंसक्स की गिरावट का खामियाजा बैंकिंग क्षेत्र और टीवी-फ्रिज जैसे उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों को भी भुगतना पड़ा.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की तर्ज पर ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का शेयर सूचकांक भी 209.30 अंकों या 3.77 फीसदी से गिरकर 5,341.45 हो गया था.
सीरिया का असर
दलाल स्ट्रीट के शेयर कारोबारियों का कहना है कि विदेशी निवेशकों ने भारी बिकवाली शुरू कर दी थी और इसका नतीजे के तौर पर एक डॉलर 68 रुपए से भी महँगा हो गया.
<link type="page"><caption> रसातल में रुपया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/08/130819_sensex_open_ap.shtml" platform="highweb"/></link>
भारतीय शेयर बाजार में उथल पुथल को सीरिया के संकट से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.
सीरिया पर पश्चिमी देशों की संभावित कार्रवाई की बढ़ती आशंकाओं के बीच इसराइल ने इस बात की पुष्टि कर दी कि उसने भूमध्य सागर में अपनी एक मिसाइल का परीक्षण किया है.
<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>












