मुंबई बलात्कार: तीसरा संदिग्ध गिरफ़्तार

मुंबई में एक महिला पत्रकार के साथ बलात्कार मामले में मुंबई पुलिस ने तीसरे संदिग्ध को गिरफ़्तार कर लिया है. इस मामले में दो संदिग्ध अभी भी फ़रार हैं. एक व्यक्ति को पुलिस ने शुक्रवार को ही गिरफ़्तार कर लिया था.
अंधेरी क्षेत्र के डीसीपी अम्बादास पोटे ने बीबीसी को बताया कि तीसरे संदिग्ध को शनिवार को मुंबई के गोवंडी इलाके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसका नाम सिराज रहमान बताया है.
इससे पहले शनिवार को ही एक अन्य संदिग्ध को भी गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया था. पुलिस ने इसका नाम विजय जाधव बताया है और ये भी जानकारी दी है कि उसने अपना गुनाह क़बूल कर लिया है. 20 से 25 साल के बीच की उम्र के इस शख्स को अदालत ने 30 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
खोजबीन तेज़
पुलिस ने रेप कांड के संदिग्धों की गिरफ़्तारी के लिए कई टीमें बनाई हैं. पूछताछ के लिए 20 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

गुरुवार शाम को हुए इस बलात्कार की जाँच के लिए मुंबई पुलिस की स्थानीय यूनिट में एक विशेष दस्ते का गठन किया गया था. क्राइम ब्राँच की विशेष टीम भी इस बलात्कार मामले की जाँच कर रही है.
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "हमने मामले को बहुत गंभीरता से लिया है और इसे सुलझाने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. पुलिस के सभी गुप्तचर सक्रिय हो गए हैं और आरोपियों के स्कैच जारी किए गए हैं. हमें विश्वास है कि सभी संदिग्धों को जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा."
महिला के सहकर्मी द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर ही पुलिस ने स्कैच जारी किए थे.
ग़ौरतलब है कि गुरुवार को रात आठ बजे के करीब लोवर परेल के शक्ति मिल इलाके में पाँच लोगों ने कथित तौर पर एक 22 वर्षीय फोटोजर्नलिस्ट के साथ बलात्कार किया था.
पुलिस के मुताबिक बलात्कार के वक्त पीड़ित युवती मुंबई की चाल पर एक रिपोर्ट करने के लिए गई हुई थी.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












